सतना

PM मोदी की सभा में MP के इस जिला से जाएंगी 400 बसें, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम

कलेक्ट्रेट सभागार में सौंपी जिम्मेदारी, सीएम की सभा में 50 हजार का लक्ष्य

सतनाApr 21, 2018 / 01:21 pm

suresh mishra

Pm modi

सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 27 अप्रैल के दौरे को लेकर शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल को अंतिम रूप दिया गया। यह कार्यक्रम हवाई पट्टी के बगल में स्थित मैदान में किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर मुकेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने मौका मुआयना कर आयोजन स्थल के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान निगमायुक्त प्रतिभा पाल भी मौजूद रहीं।
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। इसमें सीएम की सभा के लिए 50 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय किया गया। मंडला में 24 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम में सतना से लोगों को ले जाने के लिये भी लक्ष्य तय किए गये। अभी तक 400 बसों के माध्यम से सतना से लोगों को ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस बैठक में सभी एसडीएम मौजूद रहे।
patrika IMAGE CREDIT: patrika
प्रत्येक ग्राम पंचायत से 100 लोगों को लाने का लक्ष्य
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को बताया कि इस कार्यक्रम में 50 हजार के लगभग लोगों को लाना है। प्रत्येक ग्राम पंचायत से 100 लोगों को लाने की जिम्मेदारी सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को दी गई है। इनके द्वारा असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिक, जिन्हें पट्टा वितरित होना है और तेंदूपत्ता मजदूरों को लाने का लक्ष्य दिया गया।
यह कैसे करना है आप जाने

साथ ही कहा गया कि दूर की पंचायतों के लिये बसों की व्यवस्था की जाएगी साथ ही पास की पंचायतों के लिये अपने स्तर पर व्यवस्था करने कहा गया है। इसमें सरपंचों और जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेने कहा गया है। कलेक्टर ने इस दौरान स्पष्ट कहा है कि लोग तय लक्ष्य के अनुरूप आने चाहिए, यह कैसे करना है आप जाने।
सीएम दौरे के पहले सूखा राहत राशि बांटें
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट ताकीद की है कि सीएम के कार्यक्रम के पहले प्रत्येक हितग्राही को उनके खाते में सूखा राहत की राशि का भुगतान हो जाना चाहिए। दौरे में सूखा राहत को लेकर कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। इसी तरह से गेहूं उपार्जन को लेकर समिति के प्रतिनिधियों को भी चेताया कि किसानों को उनकी बेची गई फसल का पूरा भुगतान समय पर हो जाना चाहिए।
200 रुपए देकर मंडला भेजे जाएंगे पंच-सरपंच
बैठक में मंडला में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए सतना से लोगों को भेजे जाने की जानकारी दी गई। आरटीओ द्वारा बताया गया कि वे 300 बसों की ही व्यवस्था मंडला के लिए कर सकते हैं क्योंकि शादी ब्याह के लिये ज्यादातर बसों की बुकिंग हो चुकी है। इनमें से 100 बसें स्कूलों की होंगी तथा 200 बसें रूट की प्राइवेट बसें होंगी। इन बसों का डीजल और किराया शासन द्वारा दिया जाएगा।
राशि सचिवों ने कम बताई
एक बस में 40 से 50 लोग ले जाएंगे। 23 की शाम बसे मंडला के लिए बाया उमरिया डिंडोरी रूट से जाएंगी। 24 को कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 25 को यहां पहुंचेंगी। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों अर्थात पंच सरपंच को ले जाया जाएगा। इनके लिये प्रति व्यक्ति के मान से भोजन व्यवस्था के लिये 200 रुपये दिए जाएंगे। इस राशि को सचिवों द्वारा काफी कम माना जा रहा है।

Hindi News / Satna / PM मोदी की सभा में MP के इस जिला से जाएंगी 400 बसें, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.