आवेदन करने के बाद 15 दिन में पासपोर्ट उनके हाथ में होगा। बताया गया कि विदेश मंत्रालय ने प्रदेश के 14 शहरों के पासपोर्ट सेवा केंद्रों को अपग्रेड किया गया है, जिसमें सतना भी शामिल है। अब भोपाल स्थित ग्रांटिंग ऑफिसर के पास सीधे आवेदक की फाइल जाएगी।
अभी तक हार्ड कॉपी भेजी थी, जिससे प्रक्रिया में समय लगता था। पासपोर्ट ऑफिसर ने बताया कि पीएसके में अपग्रेड होने के बाद संबंधित केंद्र से पासपोर्ट के आवेदन वहां मौजूद वेरिफिकेशन ऑफिसर के माध्यम से तुरंत ही ऑनलाइन भोपाल पहुंच जाएंगे और यहां वह आवेदन ग्रांटिंग की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ जाएगा।
अभी इन सभी शहरों से आवेदनों की फाइल हार्ड कॉपी में भोपाल भेजी जाती थी, जिसकी स्कैनिंग और वेरिफिकेशन में करीब 10-15 दिन का वक्त लगता था। इसके बाद फाइल पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट (पीवीआर) के लिए भेजी जाती थी और रिपोर्ट मिलने के बाद ही पासपोर्ट प्रिंटिंग की प्रक्रिया शुरू होती थी।
इस पूरी प्रक्रिया के चलते पीओपीएसके के आवेदक को करीब एक महीने में पासपोर्ट मिल पाता था। जबकि पीएसके में अपग्रेड होने के बाद से आवेदन सीधे ग्रांटिंग मोड पर आ गया है। ऐसे बनवाएं पासपोर्ट
अब किसी भी ऑनलाइन सेंटर में जाकर पासपोर्ट शुल्क जमाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद उसमें दर्ज दिनांक व समय पर पासपोर्ट केन्द्र में ओरिजनल दस्तावेज के साथ उपस्थित होना होगा। वहां आपके दस्तावेज का सत्यापन कर आवेदन पत्र जमा कर लिया जाएगा। एक से डेढ़ माह में पासपोर्ट आप के पते पर डाक से पहुंच जाएंगे।
तीन साल में बने 3500 पासपोर्ट विदेश जाने की चाहत में बड़ी संख्या में युवा पासपोर्ट बनवा रहे हैं। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पोस्ट ऑफिस सतना में करीब तीन साल के दौरान पासपोर्ट सेवा केन्द्र में करीब 10 हजार लोगों ने आवेदन किया।
इनमें 18 से 40 साल के बीच के लोग शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक सतना केंद्र से अब तक करीब 3500 पासपोर्ट बने हैं। इनमें से सतना के अलावा अन्य जिलों के आवेदक भी शामिल हैं।
ये दस्तावेज चाहिए पासपोर्ट बनवाने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है। अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो चार दस्तावेज होना आवश्यक है। यदि उम्र 18 से 50 वर्ष है तो 10वीं की अंकसूची, आधारकार्ड, पैनकार्ड तथा बैंक पासबुक चाहिए। अगर आपकी उम्र 50 साल से अधिक है तो इसके लिए 10वीं की अंक सूची अनिवार्य नहीं है।
वे आधारकार्ड, पैन एवं बैंक पासबुक देकर भी पासपोर्ट बनवा सकते हैं। बच्चों का पासपोर्ट बनवाने के लिए माता पिता का पासपोर्ट होना अनिवार्य है। हर दिन 40 से 50 आवेदन मुख्य डाकघर सतना स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र एक दिन में अधिकतम 50 आवेदनों का वेरीफिकेशन करने की पात्रता रखता है। इसके मुकाबले केन्द्र में प्रतिदिन 40-50 आवेदन वेरीफिकेशन के लिए आते हैं।
केंद्र में दस्तावेजों के सत्यापन एवं के बाद दस्तावेज ऑनलाइन कर भोपाल स्थित कार्यालय को भेज दिए जाते हैं। वहां से करीब डेढ़ माह में पासपोर्ट बनकर स्पीड पोस्ट से आवेदक के पते पर भेज दिया जाता है। अब यह प्रकिया 15 दिन में पूरी हो जाएगी।