सतना

हवलदार को फोन कर सिपाही बोला एसपी बोल रहा हूं, फिर टीआई को दी गाली, तो पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

कार्रवाई: एसपी के आदेश पर मुकदमा कायम

सतनाOct 16, 2019 / 12:35 pm

suresh mishra

Police constable threatened as Satna SP

सतना/ एक सिपाही ने हवलदार को फोन लगाया और खुद को एसपी बताते हुए डांट फटकार लगाना शुरू कर दिया। कुछ पल बाद वह अभद्रता पर उतारू हो गया और फोन पर ही हवलदार के साथ थाना के टीआई के बारे में अश्लील बात करते हुए गालियां देने लगा। जब यह बात हवलदार ने अपने टीआई को बताते हुए फोन पर सुरक्षित रिकॉर्डिंग सुनाई तो आरक्षक की आवाज पहचान ली गई।
एसपी रियाज इकबाल को इसके बारे में बताया तो उन्होंने अनुशासनहीन आरक्षक के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेजने के आदेश दिए। ऐसे में तत्काल कार्रवाई करते हुए मैहर कोतवाली पुलिस ने आरक्षक दीपक सिंह परिहार के खिलाफ आइपीसी की धारा 170 के तहत अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अपने ही थाने में गिरफ्तार किए गए आरक्षक को उसके ही साथियों ने अदालत में पेश करते हुए जेल दाखिल कर दिया।
यह है मामला
आरक्षक दीपक सिंह परिहार ने सोमवार की रात ड्यूटी पर तैनात हवलदार मुकेश सुमन को फोन किया और उसने खुद को एसपी रियाज इकबाल बताया। पहले तो खुद हवलदार इस बात से चौंक गया कि उसके नंबर पर पुलिस कप्तान ने सीधे फोन क्यों कर दिया। जब आरक्षक ने अभद्रता से बात करते हुए पहले मुकेश और फिर टीआई देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के बारे में अपशब्द बोले तो हवलदार समझ गया कि एसपी बनकर कोई और बात कर रहा है।
सस्पेंड हो चुका सिपाही
कोतवाली मैहर के टीआइ देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पूर्व में घंटा घर चौक के पास आरक्षक दीपक सिंह कुछ व्यक्तियों के साथ मारपीट कर चुका है। तब शिकायत पर उसे सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद भी उसकी हरकत में सुधार नहीं हुआ और वह आए दिन आमजन व थाना स्टॉफ से अभद्रता करता रहा। बहाल होने के बाद भी आरक्षक ही आदत नहीं सुधरी और उसने एसपी बनकर हवलदार को फोन करते हुए अभद्रता कर दी।

Hindi News / Satna / हवलदार को फोन कर सिपाही बोला एसपी बोल रहा हूं, फिर टीआई को दी गाली, तो पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.