सतना

VIRAL VIDEO: वसूली को लेकर थाने के अंदर दो सिपाही आपस में भिड़ें, लात घुसे से की एक दूसरे की पिटाई

मध्यप्रदेश में खाकी शर्मसार: मैहर थाने के अंदर का बताया जा रहा विवाद, एक पुलिसकर्मी हुआ ज्यादा घायल, झीना-झपटी में फाड़ी एक दूसरे की वर्दी

सतनाOct 29, 2019 / 03:30 pm

suresh mishra

Police constable assault inside the maihar police station Video viral

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत मैहर थाने में खाकी को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि बावर्दी दो आरक्षक पैसे वसूली को लेकर थाने के अंदर भिड़ गए। जमकर एक दूसरे की लात घुसों से पिटाई कर दी। एक आरक्षक तो मारपीट में लहुलुहान भी हो गया। आनन-फानन में सिविल अस्पताल में दाखिक कर इलाज कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: हवलदार को फोन कर सिपाही बोला एसपी बोल रहा हूं, फिर टीआई को दी गाली, तो पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

इसी बीच कुछ मीडियाकर्मी अस्पताल में पहुंचकर घायल आरक्षक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो में पीडि़त आरक्षक ने आरोपी आरक्षक का नाम मुकेश सुमन लिया है। हालांकि अभी तक घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है। लेकिन थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान ने आरक्षकों की कारगुजारी की गोपनीय रिपोर्ट एसपी को भेज दी है।
ये भी पढ़ें: रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी, हरी नोटों के आगे कानून हुआ बौना, देखें वीडियो में करतूत

ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे के आसपास दो आरक्षकों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। वायरल वीडियो की पड़ताल पर पता चला है कि ये वीडियो मैहर थाने में पदस्थ दो आरक्षकों का है। वीडियो में पीडि़त आरक्षक ने खुद अपने साथ मारपीट की बात स्वीकार की है। उसने मीडियाकर्मियों से बताया है कि मुकेश सुमन नाम के आरक्षक ने उसके साथ मारपीट की है।
खाकी हुई शर्मसार
मैहर थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों द्वारा आपस में भिड़ते हुए एक दूसरे के साथ मारपीट की खबर जैसे ही सोशल मीडिया में फैली तो हड़कंप मच गया। सूत्रों की मानें तो सतना जिले के ज्यादातर आरक्षक पैसे वसूली को लेकर चर्चा में रहते है। आए दिन वसूली को लेकर कई खबरें आती है। कोई आरक्षक ट्रक ड्राइवरों से वसूली करता है तो कोई अवैध कामों के पैसे लेते है। इनके कारनामों की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तक को नहीं लगती है। मैहर में दो आरक्षकों द्वारा आसपी लड़ाई भी पैसे के बंटवारे को लेकर बताई जा रही है।
टीआई बोले चल रही पूरे मामले की जांच
दो आरक्षकों द्वारा आपस में की गई मारपीट की घटना को लेकर मैहर थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि लोग सोशल मीडिया में कुछ भी चला देते है। अभी पूरे मामले की जांच चल रही है। आरक्षकों ने कैसे आपस में विवाद किया इसकी गोपनीय रिपोर्ट बनाकर पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल को भेजी जाएगी। वरिष्ठ अधिकारी ही आरक्षकों के मामले को लेकर बयान देंगे।

Hindi News / Satna / VIRAL VIDEO: वसूली को लेकर थाने के अंदर दो सिपाही आपस में भिड़ें, लात घुसे से की एक दूसरे की पिटाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.