ये भी पढ़ें: जंगल के रास्ते घर जा रहा था 15 हजार का इनामी डकैत, मिचकुरिन घाटी के जंगल से पुलिस ने किया गिरफ्तार ये है मामला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम किसान पोर्टल से किसानों की तीसरी किस्त का भुगतान किया जाना है। पोर्टल से भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने पर प्रदेश के 28,36,487 किसानों का नाम योजना लाभ से रिजेक्ट हो गया। इसका परीक्षण करने पर मिला कि इन किसानों के नाम आधार के नाम से नहीं मिल रहे हैं। हालांकि केन्द्र सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे किसानों के मोबाइल पर एसएमएस से नाम अपडेट करने के लिए सूचित कर रही है। लेकिन, अपेक्षित परिणाम नहीं सामने आ रहे।
ये भी पढ़ें: सतना में घूम रहा खाकी वाला ठग, कियोस्क संचालकों को बनाता है अपना शिकार, फिर देता है वर्दी की धौंस जिलों को भेजे गए आंकड़े
केंद्र सरकार गलत जानकारी के कारण योजना के लाभ से वंचित किसानों को लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकार को उनकी सूची भेज रही है। साथ ही कहा गया कि ऐसे किसानों का नाम आधार के नाम के अनुसार अपडेट किया जाए।
केंद्र सरकार गलत जानकारी के कारण योजना के लाभ से वंचित किसानों को लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकार को उनकी सूची भेज रही है। साथ ही कहा गया कि ऐसे किसानों का नाम आधार के नाम के अनुसार अपडेट किया जाए।
ये भी पढ़ें: CMHO ने पत्र में लिखा- अस्पताल में स्टाफ के नहीं ठहरने से निष्क्रिय हो गए प्रसव केंद्र फार्मर कार्नर से होगा सुधार
केंद्र के निर्देश पर आयुक्त भू-अभिलेख कार्यालय से सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया गया कि पीएम किसान पोर्टल पर किसानों की जानकारी अपडेट कराकर तत्काल भेजा जाए। इसके लिए पोर्टल पर फार्मर कार्नर में जाकर जानकारी सही की जा सकती है।
केंद्र के निर्देश पर आयुक्त भू-अभिलेख कार्यालय से सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया गया कि पीएम किसान पोर्टल पर किसानों की जानकारी अपडेट कराकर तत्काल भेजा जाए। इसके लिए पोर्टल पर फार्मर कार्नर में जाकर जानकारी सही की जा सकती है।
यह है गलत नामों की संख्या
जिला गलत नाम वाले हितग्राही
– सतना 60298
– रीवा 68630
– सीधी 42886
– सिंगरौली 35610
– पन्ना 62221 संशोधन की प्रक्रिया जारी कर दी गई है। शीघ्र संशोधित सूची शासन को भेजी जाएगी।
सतेंद्र सिंह, कलेक्टर
जिला गलत नाम वाले हितग्राही
– सतना 60298
– रीवा 68630
– सीधी 42886
– सिंगरौली 35610
– पन्ना 62221 संशोधन की प्रक्रिया जारी कर दी गई है। शीघ्र संशोधित सूची शासन को भेजी जाएगी।
सतेंद्र सिंह, कलेक्टर