सतना

घर में एक साथ 18 सांप देखकर रुक गई सांसे

इतनी तादाद में सांप निकलने के बाद गांव में फैली दहशत। गले में त्रिशूल का चिह्न बना कौतूहल का विषय, शोकसभा के दौरान बिल से बाहर आए सर्प।

सतनाJul 18, 2021 / 09:24 am

Hitendra Sharma

सतना. ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के अंदर सांप निकलने की घटना आम बात है। लेकिन, शनिवार को अमरपाटन क्षेत्र के रिगरा गांव में जो कुछ हुआ, उसने सबको चकित कर दिया। जिस घर में लोग मातम में डूबे हुए थे, वहां एक साथ 18 सांप निकलने से हड़कंप मचा गया।

Must See: सवा साल पहले की तरह होंगे मां धूमावती माई के दर्शन

एक तरफ घर में गमगीन लोगों की भीड़ थी, तो दूसरी तरफ इस दुर्लभ घटना के बारे में जानने वाले लोग भी जमा हो गए। कौतूहल की मुख्य वजह यह थी कि सांप के गले में त्रिशूल का चिह्न बना हुआ था। जिसे देखने दूसरे गांव से भी लोग पहुंचने लगे।

दरअसल, अमरपाटन से 5 किलोमीटर दूर रिगरा ग्राम का है। वहां पर बीते शुक्रवार को रिगरा निवासी रजनी दहिया के परिवार के एक सदस्य की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इसकी शोक सभा का कार्यक्रम शनिवार को घर में चल रहा था। तभी घर में सांप के 5 छोटे-छोटे बच्चे निकले। जब महिलाओं ने देखा तो आनन फानन घर के परिजनों को सूचना दी।

Must See: ट्रेनी विमान हादसा: टेकऑफ होने के पहले ही जमीन पर घूम गया प्लेन

घर में सांप देखकर लोगों ने मारने की सलाह दी उसके बाद लोगों ने उन सांप को डंडे से मारना शुरु कर दिया। तभी 3 सांप और निकले। ऐसा करते-करते कुल 18 सांप के बच्चे निकले। सांप निकलते रहे और लोग मारते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सांप की गर्दन पर त्रिशूल की तरह के निशान पाए गए हैं। इसके बाद लोगों में कई प्रकार की चर्चाएं शुरू हो गईं। विशेष निसान को देखने के लिए लोग एकत्रित होने लगे।

Must See: कॉलर पकड़ने की सजापर दे दी दोनों हाथ काटने की सजा 

Hindi News / Satna / घर में एक साथ 18 सांप देखकर रुक गई सांसे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.