सतना

Breaking: MP में BJP के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों पर हमले शुरू, सतना में अब NSUI के जिलाध्यक्ष पर हुआ जानलेवा हमला

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा पर हुआ जानलेवा हमला

सतनाFeb 17, 2019 / 06:51 pm

suresh mishra

NSUI District President par hua janlewa hamla Swatantra Mishra satna

सतना। मध्यप्रदेश के सतना शहर अंतर्गत एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। बताया कि स्वतंत्र मिश्रा अपने दोस्त नीरज मिश्रा के साथ धवारी स्थित घर से कलेक्ट्रेट की ओर जा रहा थे। तभी धात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने लाठी और डंडों से हमला बोल दिया। जब तक एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष लहुलुहान होकर जमीन पर गिर नहीं गए तब तक आरोपी मारते रहे। आनन-फानन स्थानीय लोगों ने मामले की तुरंत सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने घायल जिला अध्यक्ष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों की मानें तो जिन पर स्वतंत्र मिश्रा ने आरोप लगाया है। उनका पूराना विवाद है। फिलहाल थाना पुलिस अस्पताल में पहुंचकर जिला अध्यक्ष का बयान ले रही है।
ये है पूरा मामला
पुलिस के बयान में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने आरोप लगाते हुए बताया कि मैं रविवार की शाम धवारी स्थित अपने घर से दोस्त नीरज मिश्रा के साथ कलेक्ट्रेट की ओर आ रहा था। जैसे ही कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचा तो आरोपी पार्षद शिवशंकर गर्ग, राम राघव द्विवेदी, संदीप पाण्डेय, पवन गौतम आदि पहले से खड़े थे। जैसे ही पहुंचा तो आरोपी टूट पड़े। बता दें कि, अभी तक इंदौर, देवास, रतलाम में भाजपा पदाधिकारियों की हत्या और हमले हो रहे थे। अब सतना में सत्ताधारी दल के पदाधिकारियों पर हमले शुरू हो गए।

Hindi News / Satna / Breaking: MP में BJP के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों पर हमले शुरू, सतना में अब NSUI के जिलाध्यक्ष पर हुआ जानलेवा हमला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.