नवीन मुख्यालय कोठी होगा उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे को पत्रिका लगातार प्रमुखता से उठाता रहा है। प्रमुख सचिव राजस्व विभाग हरिरंजन राव ने जारी आदेश में कहा है कि मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 13 की उपधारा (2) में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य सरकार 1 जनवरी 2019 से जिला सतना की नई तहसील कोठी का सृजन करती है। इसका नवीन मुख्यालय कोठी होगा।
हाटी, कोठी और रैगांव सर्किल शामिल नई तहसील कोठी में तीन सर्किल होंगी जिसमें हाटी, कोठी और रैगांव शामिल होंगे। शेष रघुराजनगर नगरीय तहसील में तीन सर्किल सोहावल, सतना और रामस्थान शामिल रहेंगी। हालांकि जिस तरीके से अधिसूचना जारी हुई है उसमें कुछ विसंगतियां भी बताई गई हैं। बताया गया कि इस आदेश में पटवारी हल्कों का गलत चिह्नाकन कर दिया गया है, जिसे शीघ्र सुधार की बात कही गई है।
31 तक हो जाएगी पदस्थापना
31 दिसंबर तक यहां स्वीकृत पदों के अनुसार पदस्थापना कर दी जाएगी। इसमें यहां एक तहसीलदार, दो नायब तहसीलदार सहित तीन लिपिकीय स्टाफ की पदस्थापना होगी। नई तहसील में कुल 50 पटवारी हल्के और 130 ग्राम शामिल होंगे। नई पदस्थापना को लेकर कवायद प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।
31 दिसंबर तक यहां स्वीकृत पदों के अनुसार पदस्थापना कर दी जाएगी। इसमें यहां एक तहसीलदार, दो नायब तहसीलदार सहित तीन लिपिकीय स्टाफ की पदस्थापना होगी। नई तहसील में कुल 50 पटवारी हल्के और 130 ग्राम शामिल होंगे। नई पदस्थापना को लेकर कवायद प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।