सतना

मजदूरों ने कंपनी के एचआर मैनेजर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, साथी की मौत से थे नाराज

MP News: मध्यप्रदेश के मैहर जिले की सीमेंट फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से नाराज मजदूरों ने एचआर मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी।

सतनाDec 27, 2024 / 02:08 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के मैहर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गुस्साए मजदूरों ने पुलिस के सामने फैक्ट्री के एचआर मैनेजर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। फिर इसके बाद जमीन पर पटक दिया और जमकर लात-घूंसे मारे। बता दें कि, गुरुवार की सुबह एक टैंकर में ब्लास्ट होने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई थी।
दरअसल, बीते दिन मैहर के सरला नगर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में वेल्डिंग करते समय हादसा हो गया था। जिसमें प्रभुदयाल कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए सतना के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।

मजदूर रखा रहे थे अपनी बात


जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद मजदूर एचआर हेड उपेंद्र मिश्रा के सामने अपनी बात रखा रहे थे। इसी दौरान प्रंबधन के पक्ष में बात रखने पर मजदूर भड़क गए और एचआर हेड के साथ मारपीट कर दी। एचआर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। हालांकि, पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए उन्हें बचा लिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Satna / मजदूरों ने कंपनी के एचआर मैनेजर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, साथी की मौत से थे नाराज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.