सतना

एमपी में एक और शानदार एयरपोर्ट बनकर तैयार, जल्द शुरू होंगी उड़ानें

MP NEWS: जल्द होगा नए एयरपोर्ट का स्वागत और इसके बाद पीएम श्री वायु सेवा के तहत शुरू होंगे उड़ानें…।

सतनाJan 08, 2025 / 07:56 pm

Shailendra Sharma

MP NEWS: मध्यप्रदेश में एक और एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। सतना में एयरपोर्ट की बिल्डिंग बनकर पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही नए बने एयरपोर्ट का उद्घाटन होने के बाद यहां से उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी। सतना एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होने के बाद न केवल सतना की प्रदेश के दूसरे बड़े शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि सतना और इसके आसपास के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में लोगों को आसानी होगी जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सतना एयरपोर्ट रीवा संभाग का दूसरा और प्रदेश का सातवां एयरपोर्ट है।

बनकर तैयार हुआ सतना एयरपोर्ट

सतना में लंबे समय से एयरपोर्ट की मांग हो रही थी। जिसे देखते हुए कुछ दिन पहले डीजीसीए ने सतना एयरपोर्ट को लाइसेंस दिया था और अब सतना में शानदार एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। एयरपोर्ट की बिल्डिंग को बड़े ही खूबसूरत तरीके से बनाया गया है जिसे देखकर हर किसी का मन गदगद हो जाता है। एयरपोर्ट की बिल्डिंग बनकर पूरी तरह से तैयार है और अब बताया जा रहा है कि जल्द ही एयरपोर्ट का उद्घाटन भी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

एमपी के ये दो हाईवे होंगे फोरलेन, सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां


पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

सतना एयरपोर्ट से जल्द ही पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की शुरूआत होगी। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य पर्यटन स्थलों को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी प्रदान करना है और सतना के आसपास के पर्यटन स्थलों को देखते हुए सतना एयरपोर्ट से जुड़ने वाले रूट्स को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है ताकि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को अधिक सुविधाएं मिल सकें। एयरपोर्ट के शुरू होने से खजुराहो, चित्रकूट और मैहर मंदिर आने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें

एमपी के इस जिले में बेटियों के पैरेंट्स को मिलेगी बड़ी सौगात


Hindi News / Satna / एमपी में एक और शानदार एयरपोर्ट बनकर तैयार, जल्द शुरू होंगी उड़ानें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.