MP News: अगर आपका भी खाता किसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में है, तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मध्यप्रदेश सहित 12 राज्यों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के विलय की तैयारी की है। ‘एक राज्य, एक ग्रामीण बैंक’ की नीति के तहत चौथे चरण की तैयारी में ग्रामीण बैंकों की संख्या 43 से घटकर 28 रह जाएगी।
इसमें मप्र के दो बैंक मध्यांचल ग्रामीण बैंक और मप्र ग्रामीण बैंक प्रभावित होंगे। मध्यांचल ग्रामीण बैंक का विलय मप्र ग्रामीण बैंक में हो जाएगा। बता दें, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के खर्च को सीमित करने, प्रौद्योगिकी उपयोग को अनुकूलतम बनाने, पूंजी आधार और परिचालन क्षेत्र को बढ़ाने के लिए चल रहे एकीकरण में तीन चरणों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या 196 से घटा कर 43 की जा चुकी है।
अब चौथे चरण में यह संख्या 28 रह जाएगी। वित्त मंत्रालय ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के प्रायोजक बैंकों के चेयरमैन, एमडी व सीईओ को पत्र भेजकर 20 नवंबर तक विचार भी मांगे हैं।