सतना

एमपी के नए जिले में बिजली कंपनी का जूनियर इंजीनियर 30000 की रिश्वत लेते पकड़ाया

mp news: जूनियर इंजीनियर ने फ्लोर मिल संचालक से मांगी थी 67 हजार रूपए की रिश्वत, 30 हजार रूपए लेते रीवा लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा…।

सतनाDec 17, 2024 / 05:48 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश में नए बनाए गए जिले मैहर में रिश्वतखोरी पर बड़ा एक्शन हुआ है। यहां लोकायुक्त की टीम ने बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर (जेई) को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर ने एक फ्लोर मिल मालिक को बिजली चोरी का प्रकरण बनाने की धमकी देकर 67 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। फ्लोर मिल मालिक की शिकायत पर रीवा लोकायुक्त ने रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर को पकड़ा है।

बिजली कंपनी का रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर

मैहर के ताला में पदस्थ मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के जूनियर इंजीनियर राकेश पटेल को रीवा लोकायुक्त की टीम ने 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर राकेश पटेल ने फ्लोर मिल संचालक सुशील कुमार कुशवाहा को बिजली चोरी के केस में फंसाने की धमकी दी थी और 67 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी सुशील कुमार ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में की थी।

यह भी पढ़ें

भोपाल में कार में ब्लास्ट से हड़कंप, कई फीट हवा में उड़े कार के टुकड़े, देखें वीडियो


दफ्तर में रिश्वत के नोट गिनते पकड़ा

रीवा लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाकर फरियारी सुशील कुमार को रिश्वत के 30 हजार रुपए देने के लिए भेजा। रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर राकेश पटेल ने रिश्वत के पैसे देने के लिए सुशील को अपने दफ्तर बुलाया जहां पहले से सादी वर्दी में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत के रूपए लेते ही उसे धरदबोचा।

यह भी पढ़ें

ग्वालियर में मंगेतर से वॉट्सएप कॉल पर बात करते हुए युवती ने दी जान


Hindi News / Satna / एमपी के नए जिले में बिजली कंपनी का जूनियर इंजीनियर 30000 की रिश्वत लेते पकड़ाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.