बिजली कंपनी का रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर
मैहर के ताला में पदस्थ मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के जूनियर इंजीनियर राकेश पटेल को रीवा लोकायुक्त की टीम ने 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर राकेश पटेल ने फ्लोर मिल संचालक सुशील कुमार कुशवाहा को बिजली चोरी के केस में फंसाने की धमकी दी थी और 67 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी सुशील कुमार ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में की थी। यह भी पढ़ें