सतना

9 जिलों के अधिकारी, चुनाव पर मंथन, क्रिटिकल केंद्रों पर रहेगा CRPF का पहरा

MP Vidhan Sabha Election 2023 : मदिरा एवं प्रलोभन के लिए संदाय की जाने वाली वस्तुओं, अस्त्र-शस्त्र, असलहे के परिवहन और संग्रह पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश…

सतनाOct 15, 2023 / 02:20 pm

Sanjana Kumar

MP Vidhan Sabha Election 2023 : विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद अधिकारी व्यवस्थाओं के मंथन में जुट गए हैं। शनिवार को 9 जिलों के कलेक्टर और एसपी सतना पहुंचे और आगे की तैयारियों पर चर्चा की। जिला निर्वाचन अधिकारी सतना अनुराग वर्मा ने बताया कि मतदान दिवस के 48 घंटे पूर्व संबंधित क्षेत्रों में शुष्क दिवस घोषित किया जाता है। सीमावर्ती क्षेत्र के मतदान केंद्रों के लिए अपने यहां निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुष्क दिवस घोषित करें। मदिरा एवं प्रलोभन के लिए संदाय की जाने वाली वस्तुओं, अस्त्र-शस्त्र, असलहे के परिवहन और संग्रह पर भी कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि क्रिटिकल मतदान केंद्रों की निगरानी केंद्रीय सुरक्षा बल करेगा।

दीपावली मेला बड़ी चुनौती

कलेक्टर ने कहा, दीपावली की अमावस्या पर चित्रकूट में लगने वाले 5 दिवसीय मेले में लाखों की तादात श्रद्धालु चित्रकूट में जुटेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संबंधित विधानसभा के मतदाता ही उस क्षेत्र में 48 घंटे पूर्व से रह सकते हैं। ऐसे में अन्य विधानसभा क्षेत्र के लोगों की निकासी का कार्य एक महत्वपूर्ण टास्क होगा। इसके लिए सभी को जुटना होगा।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कहा, सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित मतदान केंद्रों में से कुछ क्रिटिकल मतदान केंद्र भी है। उनमें केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा। मतदान के 48 घंटे पूर्व से विधानसभा क्षेत्र के बाहर का कोई मतदाता उस क्षेत्र में नहीं रह सकेगा। सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थाई वारंट की तामीली और जिलाबदर किए गए अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और उल्लंघन करने पर रासुका की धारा सुनिश्चित करें।

यूपी की सीमा में अंतरराज्यीय नाकाबंदी

जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण कराने में सीमावर्ती जिलों के साथ ही अंतरराज्यीय सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिले की चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चित्रकूट और बांदा जिले से लगने वाली सीमा पर अंतरराज्यीय नाकाबंदी की गई है। उन्होंने बांदा, पन्ना, चित्रकूट कर्वी यूपी, रीवा, सीधी, कटनी और शहडोल जिले से लगे मतदान केंद्रों की जानकारी दी।

जिलाबदर के अपराधियों पर रखें कड़ी नजर, सीमावर्ती जिले के शस्त्र लाइसेंस निलंबित

एसपी ने बताया कि सतना जिले की सीमा से लगे चित्रकूट, कलिंजर, मारकुण्डी और मानिकपुर क्षेत्र के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। उन्हें भी तत्काल संबंधित थाने में जमा कराया जाए। मदिरा सहित कोई संदिग्ध वस्तु कहीं भी पकड़ी जाती है तो निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उसके परिवहन की बैकट्रेसिंग की जाएगी, ताकि किन-किन नाकों और जिलों से वह वस्तु जब्ती स्थल तक पहुंची है यह पता चल सके। इस दौरान कलेक्टर सीधी साकेत मालवीय, एसपी रीवा विवेक सिंह, एसपी मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत कटनी शिशिर गेमावत, एडीएम रीवा शैलेंद्र सिंह, एडीएम चित्रकूट यूपी वंदिता श्रीवास्तव, एएसपी चित्रकूट यूपी चक्रपाणि, एएसपी सीधी अरविंद श्रीवास्तव, सीइओ अर्तरा यूपी जियाउद्दीन अहमद, एसडीएम बांदा यूपी विकास यादव, डीएसपी पन्ना राजेंद्र मोहन दुबे, संयुक्त कलेक्टर पन्ना एएस गौतम, अपर कलेक्टर सतना ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम सतना अभिषेक गहलोत रहे।

ये भी पढ़ें : विंध्य प्रदेश का पहला चुनाव: जितने प्रत्याशी, पोलिंग बूथ में उतनी ही रखी गईं थीं मतपेटियां Interesting Facts

ये भी पढ़ें : हर चुनाव में बदल जाता है कांग्रेस का उम्मीदवार, 33 साल में किसी को दुबारा नहीं मिला चुनाव लड़ने का मौका

Hindi News / Satna / 9 जिलों के अधिकारी, चुनाव पर मंथन, क्रिटिकल केंद्रों पर रहेगा CRPF का पहरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.