विधायक विक्रम सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी फाइटर को जवाबी कार्रवाई के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन के पकड़े जाने की सूचना आई। तो एक पल भरोसा नहीं हुआ। लेकिन, अभिनंदन का वीडियो वायरल हुआ और उसमें पाकिस्तानी सैनिक पूछताछ कर रहे हैं। उसके बावजूद अभिनंदन निडरता से जवाब देते हैं, जिसे सुन गौरव महसूस होता है। जब उनकी वतन वापसी हुई, तो मुझे लगा कि ऐसे वीर के सम्मान में कुछ करना चाहिए। लिहाजा, मैंने अभिनंदन जैसी मूंछ रख ली। इस तरह मैंने वीर जवान को अपनी ओर से सैल्यूट किया हूं।
मूंछ नहीं रखते विधायक
विधायक विक्रम सिंह सामान्य रूप से क्लीन सेफ रहते हैं या फिर दाढ़ी रखते हैं। वे मूूंछ नहीं रखते, पहला मौका है, जब वे मूछों में दिख रहे हैं। वे खुद स्वीकार करते हैं कि कॉलेज लाइफ से अभी तक मूंछ नहीं रखता था।
विधायक विक्रम सिंह सामान्य रूप से क्लीन सेफ रहते हैं या फिर दाढ़ी रखते हैं। वे मूूंछ नहीं रखते, पहला मौका है, जब वे मूछों में दिख रहे हैं। वे खुद स्वीकार करते हैं कि कॉलेज लाइफ से अभी तक मूंछ नहीं रखता था।
युवाओं को मिले प्रेरणा विधायक कहते हैं कि सामान्य रूप से युवाओं में मूंछ की ज्यादा चर्चा देखने को मिलती है। जब वे क्षेत्र में रहते हैं, तो अधिकतर युवा साथी पूछते हैं। मेरी कोशिश भी है कि भारतीय सेना के प्रति युवा प्रेरीत हों, अपने सैनिकों का सम्मान करें।
फेसबुक पर किया टैग
विधायक ने अभिनंदन जैसी मूंछों के साथ कुछ फोटो भी फेसबुक पर टैग किया है। जिसमें उन्होंने साफतौर पर उल्लेख किया है कि अभिनंदन के सम्मान में ऐसा किया है।
विधायक ने अभिनंदन जैसी मूंछों के साथ कुछ फोटो भी फेसबुक पर टैग किया है। जिसमें उन्होंने साफतौर पर उल्लेख किया है कि अभिनंदन के सम्मान में ऐसा किया है।