सतना

Abhinandan Moustache Trend: अभिनंदन के सम्मान में इस विधायक ने बदली मूंछों की स्टाइल

abhinandan moustache trend: अभिनंदन के सम्मान में इस विधायक ने बदली मूंछों की स्टाइल

सतनाMar 09, 2019 / 11:37 am

suresh mishra

moustache trend: Rampur Baghelan MLA Vikram Singh in abhinandan style

सतना. भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को सम्मान देने के लिए रामपुर बाघेलान विधायक विक्रम सिंह ने अनोखा तरीका निकाला है। उन्होंने अपने मूंछों की स्टाइल ही बदलते हुए अभिनंदन जैसे रख ली है। मूंछों में बदलाव करने के बाद वे क्षेत्र की जनता से मुलाकात करन के साथ-साथ दौरा कर रहे हैं। इस दौरान अगर कोई पूछता है, तो कहते हैं कि देश के बहादूर जवान को सैल्यूट देने का तरीका है। हम सभी को अभिनंदन जैसे बहादूर पर गर्व होना चाहिए, अगर ऐसे वीर सैनिक भारतीय सेना में रहेंगे, तो हमारी सरहदें हमेशा सुरक्षित रहेंगी।
विधायक विक्रम सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी फाइटर को जवाबी कार्रवाई के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन के पकड़े जाने की सूचना आई। तो एक पल भरोसा नहीं हुआ। लेकिन, अभिनंदन का वीडियो वायरल हुआ और उसमें पाकिस्तानी सैनिक पूछताछ कर रहे हैं। उसके बावजूद अभिनंदन निडरता से जवाब देते हैं, जिसे सुन गौरव महसूस होता है। जब उनकी वतन वापसी हुई, तो मुझे लगा कि ऐसे वीर के सम्मान में कुछ करना चाहिए। लिहाजा, मैंने अभिनंदन जैसी मूंछ रख ली। इस तरह मैंने वीर जवान को अपनी ओर से सैल्यूट किया हूं।
मूंछ नहीं रखते विधायक
विधायक विक्रम सिंह सामान्य रूप से क्लीन सेफ रहते हैं या फिर दाढ़ी रखते हैं। वे मूूंछ नहीं रखते, पहला मौका है, जब वे मूछों में दिख रहे हैं। वे खुद स्वीकार करते हैं कि कॉलेज लाइफ से अभी तक मूंछ नहीं रखता था।
युवाओं को मिले प्रेरणा

विधायक कहते हैं कि सामान्य रूप से युवाओं में मूंछ की ज्यादा चर्चा देखने को मिलती है। जब वे क्षेत्र में रहते हैं, तो अधिकतर युवा साथी पूछते हैं। मेरी कोशिश भी है कि भारतीय सेना के प्रति युवा प्रेरीत हों, अपने सैनिकों का सम्मान करें।
फेसबुक पर किया टैग
विधायक ने अभिनंदन जैसी मूंछों के साथ कुछ फोटो भी फेसबुक पर टैग किया है। जिसमें उन्होंने साफतौर पर उल्लेख किया है कि अभिनंदन के सम्मान में ऐसा किया है।

Hindi News / Satna / Abhinandan Moustache Trend: अभिनंदन के सम्मान में इस विधायक ने बदली मूंछों की स्टाइल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.