सतना

तीन बच्चों की मां को आधी उम्र के नाबालिग से हुआ प्यार, जंगल में लटकी मिली महिला, प्रेमी व मासूम की लाश

– नाबालिग प्रेमी के साथ फंदे पर लटके मिले महिला व मासूम के शव- बरौंधा के सकरो जंगल की घटना- दो छोटे बच्चों को घर में छोड़ होली के दिन नाबालिग संग भागी थी महिला

सतनाApr 10, 2021 / 05:08 pm

Shailendra Sharma

,,

सतना. तीन बच्चों की मां को अपने से आधी उम्र के बालक से प्रेम हो गया। बात इतनी बढ़ी कि वह दो बच्चों को घर में छोड़कर नाबालिग के साथ भाग गई। शुक्रवार शाम पता चला कि घर से भागी महिला, उसके प्रेमी व पांच साल के बच्चे का शव फंदे पर लटका है। खबर मिलते ही बरौंधा थाना के निरीक्षक राजेश पटेल पुलिस बल को लेकर सकरो के जंगल पहुंचे। यहां मृतकों की पहचान के बाद शव अस्पताल रवाना करने की कार्रवाई शुरू की।

ये भी पढ़ें- पत्नी की हत्या कर रातभर लाश के पास सोता रहा कातिल पति, पुलिस ने जगाकर किया गिरफ्तार

होली के दिन नाबालिग प्रेमी के साथ भागी थी महिला
निरीक्षक पटेल ने बताया कि मृतकों की पहचान कुसुमकली यादव (30), सुनील यादव उर्फ बच्चा (17), आशीष यादव (5) के रूप में की गई है। सभी के शव डिकम्पोज हो चुके हैं। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि 29 मार्च को यह तीनों साड़ा पंचायत से घर छोड़कर निकले थे। आशंका है कि इसी दिन तीनों की फांसी से मौत हो गई। यह बात सामने आ रही है कि महिला के संबंध नाबालिग बालक से चल रहे थे। महिला अपने छोटे बेटे को साथ लेकर घर से निकली थी। जबकि, दो बच्चे घर पर ही छोड़ दिए थे। नाबालिग के परिजन भी तलाश में परेशान थे। पुलिस का मानना है कि महिला व नाबालिग के बीच प्रेम संबंध थे, इसलिए दोनों ने घर छोड़ा और फिर समाज के डर से मासूम को फंदा लगाने के बाद खुद फांसी लगा ली। जंगल में एक साथ तीन शव मिलने के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। सतना पुलिस की सूचना पर रीवा की फॉरेंसिक टीम डॉ. आरपी शुक्ला के नेतृत्व में शनिवार सुबह घटना स्थल पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए।

ये भी पढ़ें- लड़की की शादी किसी और से तय हुई तो सनकी आशिक ने रची खौफनाक साजिश

 

चित्रकूट एसडीओपी बोले-हमें कुछ नहीं पता
इस संबंध में जब चित्रकूट एसडीओपी गौरीशंकर अहिरवार से फोन पर बात की गई तो उन्होंने दो टूक कहा कि हमें नहीं मालूम कुछ भी। बोले मेरे पास कोई सूचना नहीं है। जबकि चित्रकूट अनुभाग का बरौंधा थाना महत्वपूर्ण माना जाता है कि एक साथ तीन शव मिलने की बात भी कोई छोटी नहीं है। बावजूद एसडीओपी को खबर न होना कानून व्यवसथा पर सवाल खड़े करता है।

देखें वीडियो- सनकी एसडीओ ने पत्नी-बहू को बंदूक की नोंक पर बंगले में बंधक बनाया

Hindi News / Satna / तीन बच्चों की मां को आधी उम्र के नाबालिग से हुआ प्यार, जंगल में लटकी मिली महिला, प्रेमी व मासूम की लाश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.