बताया जा रहा है कि, कार में मिला शव सितपुरा सरपंच के भतीजे सुंदरम मिश्रा का है। वहीं, दूसरी तरफ मृतक के परिजन इसे चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए सतना जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल, इस मामले पुलिस भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रही है।
सतना के सिविल लाइन थाना इलाके में आने वाले सोहलाव बाय पास के पास सड़क किनारे कार के अंदर शव मिलने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। शव सितपुरा निवासी 40 वर्षीय सुंदरम मिश्रा का है। पुलिस का कहना है कि, संदिग्ध परिस्थिति में कार के अंदर गोली लगने से मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- पानी के बीच तिरंगे को सलामी : युवाओं ने अनोखो ढंग से नदी में फहराया राष्ट्रध्वज, वीडियो हुआ वायरल
परिजन का आरोप
सुंदरम की गोली लगने से मौत पर उसके परिजन ने आरोप लगाते हुए चुनावी रंजिश के चलते हत्या बताया है। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। परिजन की माने तो सुंदरम घर से सतना के लिए निकला हुआ था, जिसमें पहले बागरी पेट्रोल पंप में कार में पेट्रोल डलवाया था। लेकिन फिर सड़क किनारे कार के अंदर उसका शव संदिग्ध हालत में कैसे मिला, ये जांच का विषय है।
अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो