सतना। मैहर शारदा धाम में शारदेय नवरात्र में लाखों की संख्या में दर्शनार्थियों का आना लगा हुआ है। आस्था की मौज में डूबे भक्त पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ माई के दरबार में पहुंच मत्था टेक रहे हैं। इस दौरान मंदिर परिक्षेत्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सुबह 4 बजे पट खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग जाती है। जैसे ही मंदिर का पट खुलता है, त्रिकूट पर्वत माता के जयकारों से गूंज उठता है। दिल में श्रद्धा और मन में उम्मीद लेकर नंगे पांव भक्त घंटों लंबी कतार में लग दर्शन को पहुंच रहे हैं। हर भक्त प्रार्थना के भाव के साथ माता रानी की चौखट पर पहुंच रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। कलेक्टर एसपी लगातार परिक्षेत्र का भ्रमण कर मेले पर अपनी निगरानी बनाए हुए हैं।