जवाबी पारी खेलने उतरी यूपी टीम के कप्तान आदर्श सिंह ने 72 रन, शांतनु यादव ने 54, राहुल सिंह 50 और अनमोल सचदेवा ने 56 रनों की पारी खेली। लेकिन तभी आयाम सरदाना ने इस जोड़ी को ब्रेककर एक ही ओवर में 2 विकेट झटके। जिससे यूपी की पकड़ कमजोर हो गई। बाद में वैभव ने 5 विकेट लेकर एमपी को जीत दिला दी।
एमपी ने दोहराया इतिहास
कहते है कि पिछली बार भी एमपी लीग में विदर्भ से हारने के बाद विदर्भ को ही हराकर इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी थी। एक बार फिर इस साल एमपी ने यूपी से पहला मैच हारने के बाद यूपी को ही हरा कर चैंपियन बनी है। बता दें कि मध्यप्रदेश की टीम में रीवा डिवीजन के 4 खिलाड़ी टीम का हिस्सा है। जिसमे हर्षित यादव, मानसश्री पाण्डेय, अनंत दुबे और सोमदीप सिंह शामिल है। यह पहली बार है जब एमपी की अंडर 14 की टीम में एक साथ 4 खिलाड़ी चुने गए। ट्रॉफी जीतने पर रीवा डिवीजन के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, सचिव कमल श्रीवास्तव, विजय वाजपेयी, समीर टंडन, एरिल अंथोनी, अजय सिंह सहित बगहा क्रिकेट अकादमी के उमेश तिवारी, नागेंद्र सिंह, अभिनय भट्ट, रामचंद अग्रवाल, श्रीश पांडेय, मोहित ठाकुर, मनोज रैकवार, दीपक पांडेय आदि ने बधाई दी है।
कहते है कि पिछली बार भी एमपी लीग में विदर्भ से हारने के बाद विदर्भ को ही हराकर इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी थी। एक बार फिर इस साल एमपी ने यूपी से पहला मैच हारने के बाद यूपी को ही हरा कर चैंपियन बनी है। बता दें कि मध्यप्रदेश की टीम में रीवा डिवीजन के 4 खिलाड़ी टीम का हिस्सा है। जिसमे हर्षित यादव, मानसश्री पाण्डेय, अनंत दुबे और सोमदीप सिंह शामिल है। यह पहली बार है जब एमपी की अंडर 14 की टीम में एक साथ 4 खिलाड़ी चुने गए। ट्रॉफी जीतने पर रीवा डिवीजन के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, सचिव कमल श्रीवास्तव, विजय वाजपेयी, समीर टंडन, एरिल अंथोनी, अजय सिंह सहित बगहा क्रिकेट अकादमी के उमेश तिवारी, नागेंद्र सिंह, अभिनय भट्ट, रामचंद अग्रवाल, श्रीश पांडेय, मोहित ठाकुर, मनोज रैकवार, दीपक पांडेय आदि ने बधाई दी है।