सतना

मां की गोद, पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश..गान से ओत-प्रोत हुए दर्शक, छात्राओं का नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र

मप्र का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य बने आकर्षण का केंद्र

सतनाNov 02, 2019 / 04:04 pm

suresh mishra

madhya pradesh sthapna diwas: history of madhya pradesh in hindi pdf

सतना/ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस शुक्रवार को उत्साह के साथ मनाया गया। स्कूल, कॉलेज सभी जगह रंगारंग कार्यक्रम किए गए। पुलिस परेड ग्राउंड का नजारा तो देखते बना। यहां पर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस हर्षोल्लास व उमंग के साथ गया। मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियां देखते ही बनीं। नेहरू युवा केंद्र दल ने बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए का सुमधुर गायन प्रस्तुत किया।
महारानी लक्ष्मी बाई उमा. विद्यालय की छात्राओं ने आदिवासी नृत्य, प्रियंबदा बिरला हायर सेकंडरी के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत व नृत्य और स्कॉलर्स होम के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह गान व लोककलाओं पर आधारति नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं ने मध्यप्रदेश की संस्कृति, परम्परा, रहन सहन का परिदृश्य को प्रस्तुत किया।
महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल रहा अव्वल
सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहला स्थान महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय को, दूसरा प्रियंबदा बिरला हायर सेकं डरी और तीसरा स्कॉलर्स होम के छात्रों को दिया गया। भजन के लिए नेहरू युवा केन्द्र और गीत-संगीत के लिए आस्था संगीत महाविद्यालय को भी सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों, सरपंच, सचिव, राजगार सहायक, क्विज प्रतियोगिता के छात्र-छात्रों और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
शाल श्रीफल से सम्मान किया

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीद सैनिकों के परिजनों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम स्थल पर भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह का प्रसारण एलईडी के माध्यम दिखाया गया। परेड ग्राउंड में स्वसहायता समूहों एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया।
स्थापना दिवस पर मिला पुरस्कार
एनआईसी की डीआईओ परमीत कौर, इंजीनियर मनोहर कुमार, प्राथमिक विद्यालय बरकछा के शिक्षक राममणि शुक्ला को पुरस्कृत किया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास से सीईओ संदीप यादव, वेदमणि मिश्रा, ऑपरेटर रीता सिंह, सरपंच जमुना सिंह, चुनकामन प्रसाद, सचिव रजिया बेगम, द्वारिका प्रसाद, जीआरएस आशीष पाठक, मनोहर लाल यादव सम्मानित किए गए हैं।
ध्वजारोहण के साथ समारोह का किया शुभारंभ
मुख्य अतिथि कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। मध्यप्रदेश गान सुख का दाता सब का साथी शुभ का यह संदेश है,. मां की गोद, पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश.. गाया गया। इसके बाद संकल्प वाचन का वाचन किया। समापन वंदे मातरम राष्ट्रगीत के गायन से हुआ। मौके पर सांसद गणेश सिंह, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, पूर्व महापौर राजाराम त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह गहरवार, सुधीर सिंह तोमर, रमाशंकर पयासी, रामदास मिश्रा, रवीन्द्र सिंह सेठी, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋजु बाफना, आयुक्त नगर निगम अमनवीर सिंह, अपर कलेक्टर आईजे खलखो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी समेत पार्षदगण, जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, आमजन मौजूद रहे।

Hindi News / Satna / मां की गोद, पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश..गान से ओत-प्रोत हुए दर्शक, छात्राओं का नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.