सतना

ओपीडी की नई व्यवस्था: दोपहर बाद डॉक्टर तो आए लेकिन नहीं पहुंचे मरीज

जिला अस्पताल की ओपीडी का हाल…

सतनाJun 05, 2019 / 05:30 pm

suresh mishra

Madhya Pradesh OPD new systems Satna OPD Time

सतना। जिला अस्पताल में नए निर्देशों के मुताबिक मंगलवार से ओपीडी का संचालन किया गया। दोपहर में लंच के बाद भी ओपीडी संचालित की गई। चिकित्सक सही समय पर ओपीडी पहुंचे लेकिन मरीज मौजूद नहीं थे। चिकित्सकों के कक्ष खाली थे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ओपीडी संचालन के समय में परिवर्तन करने के बाद जिला अस्पताल में भी चिकित्सकों को नये निर्देश के तहत ओपीडी में बैठने के निर्देश दिए गए। सुबह की ओपीडी के बाद सीएस डॉ एसबी सिंह द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित मेडिकल ऑफीसर की मीटिंग बुलाई गई। सभी को निर्देश दिए कि सुबह 9 से शाम 4 बजे तक ओपीडी का संचालन करना है।
नहीं पहुंचे मरीज, खाली बैठे रहे चिकित्सक
प्रबंधन की सख्ती के बाद दोपहर बाद सभी विभागों मेडिसिन, सर्जरी, शिशु रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, सहित अन्य में चिकित्सक मौजूद थे। लेकिन मेडिसिन, शिशु रोग को छोड़कर अन्य विभागों में चिकित्सक खाली बैठे हुए थे। मरीज ही नहीं पहुंच रहे थे।
गर्मी और जानकारी का आभाव
ग्रामीण अंचल में लोगों को ओपीडी के नये समय की जानकारी ही नहीं है। इसके अलावा भीषण गर्मी की वजह से भी लोग दोपहर में इलाज कराने ओपीडी नहीं पहुंच रहे हैं।

Hindi News / Satna / ओपीडी की नई व्यवस्था: दोपहर बाद डॉक्टर तो आए लेकिन नहीं पहुंचे मरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.