scriptकवि सम्मेलन से होगा नव संवत्सर का आगाज | Kavi Sammelan will be inaugurated by Navin Sankhatsar | Patrika News
दौसा

कवि सम्मेलन से होगा नव संवत्सर का आगाज

नव संवत्सर व राजस्थान दिवस को लेकर आयोजित किया जाएगा।

दौसाMar 19, 2017 / 08:58 pm

gaurav khandelwal

Kavi Sammelan will be inaugurated by Navin Sankhatsar

Kavi Sammelan will be inaugurated by Navin Sankhatsar

दौसा. नव संवत्सर व राजस्थान दिवस को लेकर नव संवत्सर समारोह समिति व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। रविवार को विधायक शंकरलाल शर्मा की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित हुई। 
कार्यक्रम संयोजक विधायक शर्मा ने बताया कि 27 मार्च शाम 7 बजे से बजरंग मैदान में कवि सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें सोम ठाकुर गीतकार आगरा, महेन्द्र अजनबी हास्य कवि नईदिल्ली, रासबिहारी गौड़ हास्य कवि अजमेर, अना देहलवी अलीगढ़, अब्दुल अय्यूब गौर वीर रस जयपुर, कमलेश शर्मा वीर रस कवि इटावा तथा संचालन दौसा के संजय झाला करेंगे। 29 मार्च को सोमनाथ मंदिर में भजन संगीत कार्यक्रम होगा। 
बैठक में एडवोकेट सुधीर जैन, पंडित राधेश्याम शर्मा, सत्यनारायण धोंकरिया, कैलाश गोठड़ा, परमानंद शर्मा, डॉ. शंकरलाल शर्मा, डॉ. ओपी गुप्ता, दुर्गाप्रसाद सैनी, देवनारायण जैमन, गिरिराज सैन आदि मौजूद थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर केसी शर्मा ने बताया कि 30 मार्च को राजस्थान दिवस पर बजरंग मैदान में सांस्कृतिक संध्या भी होगी। इससे पूर्व 23 मार्च को सुबह सात बजे राजस्थान मैराथन आयोजित होगी। 24 मार्चको गेटालाव में श्रमदान होगा। 28 मार्च को कलक्ट्रेट से गेटोलाव तक साइकिल रैली निकाली जाएगी। 

Hindi News / Dausa / कवि सम्मेलन से होगा नव संवत्सर का आगाज

ट्रेंडिंग वीडियो