scriptlockdown: सब्जी-अनाज भेजने पार्सल वैन चलाएगा रेलवे | Lockdown: Railways will run a parcel van to send vegetable-grains | Patrika News
सतना

lockdown: सब्जी-अनाज भेजने पार्सल वैन चलाएगा रेलवे

किसानों को उपज बेचने में मिलेगी राहत
 

सतनाMar 29, 2020 / 06:45 pm

Pushpendra pandey

Satna railway station

Satna railway station

सतना. लॉकडाउन के चलते साी पैसेंजर ट्रेनें 14 अप्रैल तक बंद हैं। इससे किसान व व्यापारी न अपना माल बाहर ोज पा रहे और न मंगा पा रहे। इस बीच एक राहत की ाबर है। यदि जिले के सब्जी किसान व व्यापारी अपना माल बाहर जिला व राज्य के बाहर एक्सपोर्ट करना चाहते हैं तो रेलवे चार-पांच डिब्बों की पार्सल वैन चलाएगा। रेलवे ने इसकी तैयारी ाी शुरु कर दी है।
निर्देश दिया है

जबलपुर मंडल ने साी स्टेशन मास्टर, कामर्शियल मैनेजर व बुकिंग क्लर्क को निर्देश दिया है कि एनजीओ के जरिए बड़े व्यापारियों से बात कर संाावना तलाशी जाए। यदि व्यापारी अपना माल एक्सपोर्ट-इपोर्ट करना चाहें तो बुकिंग ाी चालू कर दें। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मैहर की बेरमा मंडी से सब्जी ोजने के लिए क्षेत्र के जेडआरयूसीसी मेंबर से बात हो चुकी है।
स्टेशन की लॉबी में बंद की गईं मशीनें
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे स्टेशन की लॉबी में मशीनें बंद कर दी गई हैं। अब यहां ड्राइवर और गार्ड का ब्रेथ एनालाइजर नहीं होगा और उपस्थिति के लिए जरूरी साइन इन व साइन ऑफ नहीं करना पड़ेगा। ड्राइवर और गार्ड को एक फॉर्म भरकर जानकारी देनी होगी। लोको फोरमेन ओपी यादव ने सतना लॉबी में कार्यरत सभी कर्मचारियों में मास्क व हैंड ग्लव्स बंटवाया। समय समय पर कोरोना से बचाव हेतु कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते रहे।

Hindi News/ Satna / lockdown: सब्जी-अनाज भेजने पार्सल वैन चलाएगा रेलवे

ट्रेंडिंग वीडियो