मेसर्स केजेएस सीमेन्ट लिमिटेड को ग्राम अमिलिया मे रकबा 217.512 हेक्टेयर में खनिज चूना पत्थर के लिये एक अक्टूबर 2001 से 30 सितम्बर 2021 तक खनि पट्टा स्वीकृत है। वर्ष 2015 से संबंधित को लगातार पत्राचार और नोटिस जारी कर खनिज रायल्टी की राशि एवं अन्य देय राशि का ब्याज सहित भुगतान करने के निर्देश देने पर भी आज दिनांक तक जमा नहीं की गई है।
इसी प्रकार गिरगिटा में रकबा 258.998 हेक्टर पर खनिज चूना पत्थर हेतु स्वीकृत खनि पट्टा पर देय रायल्टी राशि 2 करोड़ 30 लाख 90 हजार टीडीएस की देय राशि 4 लाख 61 हजार, जिला खनिज प्रतिष्ठान की देय राशि 69 लाख 27 हजार , नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट की देय राशि 4 लाख 61 हजार रूपये मिलाकर कुल 3 करोड़ 7 लाख 41 हजार रूपये की राशि बकाया है। मेसर्स केजेएस सीमेन्ट फैक्टरी ने मप्र ग्रामीण अवसंरचना तथा सड़क विकास नियम 2005 के तय देय राशि भी नियमित रूप से जमा नहीं कराई जा रही है।
कलेक्टर नरेश पाल ने केजेएस सीमेन्ट लिमिटेड मैहर के द्वारा देय रायल्टी की राशि, ब्याज राशि, जिला खनिज प्रतिष्ठान और नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट के तहत देय राशि जमा नही करने पर स्वीकृत खनि पट्टा खनिज रियायत नियम 2016 के नियम 12 (10) के तहत पर्यवसान (टर्मिनेशन) का प्रस्ताव खनिज साधन विभाग को भेजा है।