अगर बच्चे अन्य खेलों की डिमांड करते है तो उनके खेलों को भी नजर अंदाज नहीं किया जाता। जैसे कुछ दिन पहले खो-खों के बच्चों ने खेलने की सहमति जताई थी। कहा था कि हमारे पास टीम है खेलने की अनुमति चाही तो दे दी गई। इसी तरह कुछ ओकेशनल खेल है जो समय-समय पर मांग अनुसार कराए जाते है। जिसमे एथेलेटिक्स, कुश्ती, कराटे, बाक्सिंग आदि शामिल है।
सबसे ज्यादा वालीबॉल में मिलते है नेशनल खिलाड़ी
वालीबॉल कोच एसपी तिवारी ने बताया कि अंडर-14 के 12 छात्र-12 छात्राएं कुल 24 खिलाड़ी नेशनल के लिए दिए है। वहीं अंडर-17 में 12 छात्र और 12 छात्राएं कुछ 24 खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी तरह अंडर-19 में 12 छात्र-12 छात्राएं कुल 24, जिला वालीबॉल संघ जूनियर में 12, सब जूनियर में 12, यूथ में 12, सीनियर में 12 खिलाडिय़ों का नेशनल प्रतिस्पर्धा के लिए खेल चुके है। वालीबॉल संघ से इस साल 15 सीनियर खिलाडियों ने नेशनल के लिए खेला है। संकल्प बंगाली अभी हाल ही सीनियर टीम में नेशनल खेल कर लौटा। वहीं अयूषी मिश्रा ने जूनियर वालीबॉल संघ से खेलकर लौटी है।
वालीबॉल कोच एसपी तिवारी ने बताया कि अंडर-14 के 12 छात्र-12 छात्राएं कुल 24 खिलाड़ी नेशनल के लिए दिए है। वहीं अंडर-17 में 12 छात्र और 12 छात्राएं कुछ 24 खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी तरह अंडर-19 में 12 छात्र-12 छात्राएं कुल 24, जिला वालीबॉल संघ जूनियर में 12, सब जूनियर में 12, यूथ में 12, सीनियर में 12 खिलाडिय़ों का नेशनल प्रतिस्पर्धा के लिए खेल चुके है। वालीबॉल संघ से इस साल 15 सीनियर खिलाडियों ने नेशनल के लिए खेला है। संकल्प बंगाली अभी हाल ही सीनियर टीम में नेशनल खेल कर लौटा। वहीं अयूषी मिश्रा ने जूनियर वालीबॉल संघ से खेलकर लौटी है।
इन खेलों की सबसे ज्यादा मांग
खेल – छात्र – कोच
वालीबॉल – 60 – एसपी तिवारी
कबड्डी – 40 – रामा उईके
फुटबाल – 30 – सालिकराम विश्वकर्मा
बास्केटबाल – 25 – अशोक पाण्डेय
बूसू – 10 – संजय यादव
टेबल टेनिश – 15 – नंद किशोर नंदा
बैंडमिंटन – 25 – खंडेलवाल, एएम खान
खेल – छात्र – कोच
वालीबॉल – 60 – एसपी तिवारी
कबड्डी – 40 – रामा उईके
फुटबाल – 30 – सालिकराम विश्वकर्मा
बास्केटबाल – 25 – अशोक पाण्डेय
बूसू – 10 – संजय यादव
टेबल टेनिश – 15 – नंद किशोर नंदा
बैंडमिंटन – 25 – खंडेलवाल, एएम खान
बघेलखंड में वालीबॉल, कबड्डी, फुटबाल, बास्केटबाल, बूसू, टेबल टेनिश, बैंडमिंटन आदि खेलों का जबरदस्त क्रेज है। शासन द्वारा उन्हीं खेलों पर ज्यादा फोकस होता है जो खेल बच्चे ज्यादा खेलते है।
अहमद खान, खेल अधिकारी, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग
अहमद खान, खेल अधिकारी, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग