चित्रकूट स्थित कामतानाथ मंदिर सहित अन्य प्रमुख और धार्मिक महत्व के स्थलों को एक अधिनियम में लाने की मांग चित्रकूट में जोर पकड़ चुकी है। स्थानीय जनों का आरोप है कि यहां के महंत और बाबा मंदिरों में आने वाले चढ़ावे और दान का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस आय से वे अपने लिए संपत्तियां तैयार कर रहे हैं। जनहित में इस राशि का कोई उपयोग नहीं हो रहा है।
नतीजा, लाखों की संख्या में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मामले को लेकर गत दिवस स्थानीय जन कामतानाथ मंदिर के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। स्थिति को गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने यह आश्वासन देते हुए हड़ताल समाप्त कराई कि शीघ्र की शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
मैहर मंदिर समिति की बदलेगी व्यवस्था
नए विधेयक के बाद अब मैहर शारदा मंदिर की शारदा प्रबंध समिति की व्यवस्था बदलेगी। यहां की ट्रस्ट कमेटियां अब खत्म होंगी। इसके साथ ही नए विधेयक के तहत एक नई संचालन समिति होगी। जिसके अध्यक्ष कलेक्टर होंगे। समिति में पुलिस अधीक्षक, नगरीय निकाय के आयुक्त, सीएमओ, जिले में कार्यरत द्वितीय श्रेणी स्तर के चार अधिकारी, सरकार से नामित दो पुजारी, दो अशासकीय धर्म पूजा विधान के जानकार, दो अशासकीय सदस्य और सरकार से विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। समिति सदस्यों को हटाने का भी प्रावधान रखा गया है। मानसिक संतुलन बिगडऩे पर, कोर्ट से सजा मिलने पर, मंदिर के विरुद्ध क्रिया कलाप, छुआछूत को बढ़ावा देने पर सदस्य को हटाने का प्रावधान रहेगा।
नए विधेयक के बाद अब मैहर शारदा मंदिर की शारदा प्रबंध समिति की व्यवस्था बदलेगी। यहां की ट्रस्ट कमेटियां अब खत्म होंगी। इसके साथ ही नए विधेयक के तहत एक नई संचालन समिति होगी। जिसके अध्यक्ष कलेक्टर होंगे। समिति में पुलिस अधीक्षक, नगरीय निकाय के आयुक्त, सीएमओ, जिले में कार्यरत द्वितीय श्रेणी स्तर के चार अधिकारी, सरकार से नामित दो पुजारी, दो अशासकीय धर्म पूजा विधान के जानकार, दो अशासकीय सदस्य और सरकार से विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। समिति सदस्यों को हटाने का भी प्रावधान रखा गया है। मानसिक संतुलन बिगडऩे पर, कोर्ट से सजा मिलने पर, मंदिर के विरुद्ध क्रिया कलाप, छुआछूत को बढ़ावा देने पर सदस्य को हटाने का प्रावधान रहेगा।
विधायक पर बढ़ी जिम्मेदारी
व्यापक जनहित और चित्रकूट के स्थानीय जनों की मांग को देखते हुए विधायक पर जिम्मेदारी बढ़ गई है। नया विधेयक लागू होने के बाद अब विधायक इस दिशा में पहल कर सकते हैं और चित्रकूट के विकास और विस्तार के लिये प्रयास किये जा सकते हैं। हालांकि इस मामले में विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा है कि स्थानीय जनों ने चर्चा कर जनहित की दिशा में हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
व्यापक जनहित और चित्रकूट के स्थानीय जनों की मांग को देखते हुए विधायक पर जिम्मेदारी बढ़ गई है। नया विधेयक लागू होने के बाद अब विधायक इस दिशा में पहल कर सकते हैं और चित्रकूट के विकास और विस्तार के लिये प्रयास किये जा सकते हैं। हालांकि इस मामले में विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा है कि स्थानीय जनों ने चर्चा कर जनहित की दिशा में हर संभव कदम उठाए जाएंगे।