सतना

राजीव सूरी को बड़ा झटका, आइआरसीटीसी ने खाली कराया फूड प्लाजा

जबलपुर से आई टीम ने की कार्रवाई

सतनाNov 02, 2021 / 02:50 am

Pushpendra pandey

Satna railway station news

सतना. रेलवे स्टेशन पर दस साल से संचालित फूड प्लाजा को आइआरसीटीसी ने खाली करा लिया है। होटल महामाया फर्म ठेका समाप्ति के बाद भी इसे संचालित कर रही थी। फर्म संचालक राजीव सूरी को 31 अक्टूबर तकप्लाजा खाली करने के निर्देश आइआरसीटीसी ने दिए थे। इसी सिलसिले में सोमवार को आइआरसीटीसी की दो सदस्यीय टीम सतना पहुंची और खड़े होकर फूड प्लाजा खाली कराया।
टेंडर कर दिया निरस्त
आइआरसीटीसी के सुपरवाइजर प्रवीण कनौजिया व ऋषभ पटेल ने सुबह 11 बजे ठेकेदार को बुलाया और पूरा सामान हटाने को कहा। शाम तक ठेकेदार के कर्मचारियों ने सामान हटाकर जगह खाली कर दी। आइआरसीटीसी के अधिकारी मोसेस बेंजामिन से मारपीट के बाद आइआरसीटीसी ने जिस जन आहार को बंद कर टेंडर निरस्त कर दिया था, वह जगह अभी खाली नहीं कराई है।
45 दिन में हाथ से गई दो कैंटीन
बीते 16 सितम्बर को कैंटीन की जांच करने जबलपुर से आए एरिया ऑफिसर से मारपीट के मामले में ठेकेदार राजीव सूरी को बड़ा झटका लगा है। आइआरसीटीसी ने पहले जन आहार के 40 दिन बंद रखने के बाद ठेका निरस्त कर दिया फिर फूड प्लाजा को भी खाली करा लिया। आइआरसीटीसी की यह कार्रवाई ठेकेदार राजीव सूरी के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। 25 अक्टूबर को सूरी के जन आहार का लाइसेंस टर्मिनेट कर होटल महामाया फर्म को आइआरसीटीसी के किसी भी टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एक साल की रोक लगा दी।

Hindi News / Satna / राजीव सूरी को बड़ा झटका, आइआरसीटीसी ने खाली कराया फूड प्लाजा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.