सतना

बड़ी खबर: टिकट खरीदने रेलवे ने चालू किया नया तरीका, यहां से खरीदें टिकट, 40 % तक मिलेगा डिस्काउंट

डिजिटल इंडिया को लेकर बढ़ा निर्णय, रेलवे देगा छूट, 20 से 60 रुपए तक होगा फायदा

सतनाMar 05, 2018 / 12:45 pm

suresh mishra

irctc next generation ticket status and booking latest news in hindi

रीवा। डिजिटल इंडिया मिशन को लेकर रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। इसका फायदा सीधे यात्रियों को होगा। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए रेलवे टिकट में यात्रियों को छूट देगा। इससे डेबिट कार्ड से यात्रियों को यात्रा टिक ट लेने आक्षरण में जहां 20 रुपए व वातानुकुलित टिकट लेने में 60 रुपए तक फायदा होगा। वर्तमान में 80 फीसदी से अधिक यात्री टिकट खरीदने में नगद राशि का प्रयोग कर रहे हैं।
suresh mishra IMAGE CREDIT: patrika
बताया जा रहा है डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने रेलवे काउंटर में स्वेप मशीन लगा दी है। इसके बाद भी डेबिट कार्ड लगाने वाले एमडीआर मर्चेेन्ट डिस्काउंट रेट का भुगतान अब रेलवे करने जा रहा है। इससे डेबिट कार्ड से टिकट लेने वाले यात्रियों को सस्ती टिकट मिलेगी। इस संबंध में रेलवे ने निर्णय लेने के बाद तत्काल लागू करने का आदेश दिया है। इसके बाद देश में डिजिटल भुगतान से टिकट लेना सस्ता साबित होगा।
irctc next generation ticket status and booking latest news in hindi
suresh mishra IMAGE CREDIT: patrika
रिफंड का सबसे बड़ा रोड़ा
डेबिट कार्ड टिकट भुगतान में यात्रियों को रिफं ड सबसे बड़ा रोड़ा है। दअसरल यात्रा निरस्त करने या फिर यात्रा तिथि आगे बढ़ाने के लिए डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर रिफंड आने में समय लगता है। यही कारण है कि रेलवे में अब भी 80 फीसदी से अधिक नगद भुगतान हो रहा है। यात्रियों को कहना है कि रिफं ड में समस्या आने के कारण वह नगद ही टिकट खरीदेंगे।
irctc next generation ticket status and booking latest news in hindi
suresh mishra IMAGE CREDIT: patrika
लौटती नहीं चली होली स्पेशल
होली का त्यौहार समाप्त होते ही एक बार फिर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। वहीं वापसी के लिए पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाने से रीवा से हबीबगंज जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। देश की राजधानी व प्रदेश की राजधानी को जोडऩे वाली दोनों ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट है।
irctc next generation ticket status and booking latest news in hindi
suresh mishra IMAGE CREDIT: patrika
7 मार्च तक नहीं है जगह
रीवा से हबीबगंज जाने के लिए इस होली में रेलवे ने कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई है। इसके चलते अब जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है। बताया जा रहा है ट्रेन में 7 माार्च तक ऐसी स्थित बनी रहेगी। वहीं आनंद विहार ट्रेन में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी जगह नहीं मिली रही है। ऐसे में यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए इलाहाबाद तक बस से यात्रा कर अन्य वैकिल्प तलाश कर रहे है। वहीं रीवा-विलासपुर, रीवा-चिरमरी और रीवा-जबलपुर ट्रेन में यात्रियों की भीड़ चल रही है।

Hindi News / Satna / बड़ी खबर: टिकट खरीदने रेलवे ने चालू किया नया तरीका, यहां से खरीदें टिकट, 40 % तक मिलेगा डिस्काउंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.