15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

मैहर में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत, महाकुंभ से वापस आ रहा था परिवार

Mahakumbh 2025: मैहर स्थित नेशनल हाईवे 30 दुबेही मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने चार पहिया वाहन को मारी जोड़दार टक्कर। घटना में 2 लोगो की मौत और 2 घायल।

Google source verification

सतना

image

Akash Dewani

Feb 11, 2025

Mahakumbh 2025: मैहर स्थित नेशनल हाईवे 30 दुबेही मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने चार पहिया वाहन को मारी जोड़दार टक्कर। घटना में 2 लोगो की मौत और 2 घायल। सभी घायलो को अस्पताल में कराया भर्ती,प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर वापस इंदौर जा रहे थे कार सवार।

मंगलवार, 11 फरवरी को को वाहन स्कॉर्पियो प्रयागराज से इंदौर जा रही थी जो रिगरा गांव के NH 30 में एक्सीडेंट हो गई। समय करीबन 3:30 बजे जिसमें मंजू शर्मा पति राजेंद उम्र 50वर्ष सआलोक नगर इंदौर और मनोज विश्वकर्मा पिता शांति लाल उम्र 45 वर्ष बंगाली चौराहा कनाडिया रोड इंदौर की मृत्यु हो गई है। संगीता कुमावत पति संजय उम्र 35 वर्ष सा देवपुरी कालोनी मकान इंदौर और राजेंद शर्मा पिता गंगा राम उम्र 54 वर्ष आलोक नगर इंदौर संजू विश्वकर्मा पिता मनोज उम्र 40 वर्ष सा कनाडिया रोड इंदौर मो मुकेश नायक पिता गोकुल नायक 44 वर्ष कनाडिया रोड इंदौर मो नरेंद खच्चर घायल है। सभी को अमरपाटन सीएचसी में भेजा गया है। अक्षत पिता मनोज विश्वकर्मा उम्र 08 वर्ष सा कनाडिया रोड इंदौर भी घायल है।