ये भीषण सड़क हादसा मैहर जिले के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाइवे नंबर 30 पर हुआ है। यहां एक बलेनो कार MP35 CA 5631 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर से टक्कर के बाद काफी दूर तक उछलने के बाद कार सड़क किनारे जाकर पलट गई। हादसे की जानकारी लगते ही मैहर पुलिस पहुंच गई है। कार का शीशे तोड़कर सभी को निकाला गया। हादसे में सभी कार सवारों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार
पुलिस की शुरुआती तफ्तीश के अनुसार हादसे में जान गवाने वाले चारों कार सवार पन्ना जिले के देवेंद्रनगर के रहने वाले थे। कार कटनी से मैहर की तरफ जा रही थी। इसी बीच घुसडू नदी के पास वो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मैहर लाया जा रहा है। वहीं, जांच में जुटी पुलिस ने मृतकों के परिजन को सूचना दे दी है। परिजन के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल, पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी है। एक ही परिवार के हैं चारों मृतक एक जानकारी ये भी सामने आई है कि कार सवार सभी लोग एक ही परिवार से हैं, जो कटनी से शादी समारोह अटैंड करके रात एक बजे आयोजन से मैहर के रास्ते पन्ना लौट रहे थे। सभी मृतक देवेन्द्रनगर सेमरी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों के नाम सुखविधान सिंह, दामोदर सिंह, शिवराज सिंह और अरविंद सिंह सिमरी बताए जा रहे हैं।