सतना

सतना में शाह की हुंकार, बोले- भगवान का भला हो जो एमपी में कांग्रेस की सरकार वक्त पर गिर गई..

सतना में कोल जनतजाति महाकुंभ को किया संबोधित…सीएम शिवराज की जमकर तारीफ की…

सतनाFeb 24, 2023 / 05:12 pm

Shailendra Sharma

सतना. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सतना में कोल जनजाति महाकुंभ को संबोधित करते किया। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में एक तरफ जहां पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान शाह ने कोल समाज के बलिदान को भी याद दिलाया।इससे पहले अमित शाह मैहर में मां शारदा के दर्शन के लिए पहुंचे थे जहां उन्होंने मां शारदा की पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया। अमित शाह ने सतना जिलेवासियों को सौभाग्यशाली बताते हुए ये भी कहा कि आप लोग सौभाग्यशाली है जो मां शारदा के सानिध्य में रहने का आपको मौका मिला है।

 

कोल जनजाति महाकुंभ के मंच से शाह की हुंकार
सतना में कोल जनजाति महाकुंभ को संबोधित करते हुए अमित शाह ने सबसे पहले तो प्रणाम जौहर और नमस्कार कर जनता व मंच पर मौजूद सीएम शिवराज व नेताओं का स्वागत किया। इसके बाद अमित शाह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए उन्हें गरीबों की हितैषी और यशस्वी मुख्यमंत्री बताया।

 

यह भी पढ़ें

सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा- 1 साल में 1,24, 000 बेरोजगार युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी



अमित शाह ने मंच से कही ये बड़ी बातें..
– आज बड़ा दिन है शबरी जयंती है एक जनजातीय मां युगों युगों तक अपनी भक्ति से प्रेरणा बन जाए मां शबरी ने ऐसा किया है।
– तीसरी बार मां शारदा के दरबार में आया हूं जब जब आया नई ऊर्जा लेकर गया हूं. आप सौभाग्यशाली है जो इनके सानिध्य में रहने का मौका मिला है।
– कुछ महीनों पहले जब जबलपुर आया तो सीएम शिवराज ने मुझसे 14 घोषणाएं कराईं थी तब मुझे लगा कि अगर घोषणाएं पूरी नहीं हुईं तो आदिवासी भाई बहन मुझे कोसेंगे लेकिन जब आज आया तो सीएम शिवराज सिंह ने हिसाब दे दिया है कि सभी घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं।
– अंत्योदय ही भाजपा की पहचान है, ये हमारी सरकारों का संकल्प है।
– एक जमाना था कांग्रेस की सरकार थी गरीबों के घर में शौचालय नहीं थे लेकिन मोदी जी की सरकार ने 10 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाए।
– मोदी सरकार ने 3 करोड़ लोगों को घर दिया..बिजली पहुंचाई, गैस सिलेंडर पहुंचाया..5 लाख तक का इलाज फ्री में कराने की सुविधा दी है।
– हर गरीब के घर में प्रति व्यक्ति के हिसाब से 5 किलो अनाज फ्री में देने का फैसला मोदी जी ने किया ढ़ाई साल से 80 करोड़ गरीबों को अनाज भेजा जा रहा है।
– 1831 के कोल विद्रोह का जिक्र किया।
– 70 साल तक कांग्रेस ने एक भी जनजाति आदिवासी को राष्ट्रपति नहीं बनाया था, मोदी जी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया।
– कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि थोड़े समय के लिए पंजे की सरकार आई तो कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों के लिए संचालित योजनाओं को बंद कर दिया था। भगवान का भला हो उनकी सरकार गिर गई और फिर शिवराज सरकार बनी और उन्होंने फिर से आदिवासियों की हितैषी योजनाओं को शुरु किया।
– इसी साल चुनाव आने वाला है फिर से भाजपा की सरकार बनानी है।

देखें वीडियो-

 

Hindi News / Satna / सतना में शाह की हुंकार, बोले- भगवान का भला हो जो एमपी में कांग्रेस की सरकार वक्त पर गिर गई..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.