सतना

सतना मेडिकल कॉलेज पर सरकार की नजर, चुनाव से पहले हो जाएगा प्रारंभ

मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने जनवरी में नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम करेगी सतना दौरानिर्माण कार्य सहित कॉलेज के पदों की भर्तियों को लेकर डीन ने सौंपा प्रस्ताव

सतनाAug 25, 2022 / 12:12 pm

Ramashankar Sharma

Government eyes on Satna Medical College, will start before elections

सतना। मेडिकल कॉलेज की अधोसंरचना निर्माण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है और अगले एक दो माह में यह पूरा भी हो जाएगा। इसके साथ ही यहां पर अब फर्नीचर का काम प्रारंभ होना है। इस स्थिति में अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने के लिये जनवरी तक मेडिकल कॉलेज की अधोसंरचना सहित पदों पर भर्तियों का काम पूरा करना होगा। संभागायुक्त अनिल सुचारी ने बुधवार की शाम मेडिकल कॉलेज पहुंच कर यहां काम की प्रगति की जानकारी ली और अन्य सुविधाओं आदि के संबंध में देखा। इस दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा, जिपं सीईओ डॉ परीक्षित झाड़े और पीआईयू के अधिकारी मौजूद रहे।
चुनाव से पहले चालू हो कॉलेज

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सतना मेडिकल कॉलेज को लेकर काफी गंभीर है और हर हाल में अगले सत्र से इसे प्रारंभ करवाना चाहते हैं। इसको लेकर वे लगातार समीक्षा भी कर रहे हैं। सीएम की मंशा के अनुरूप मेडिकल कॉलेज के शेष कार्य शीघ्रता से पूरे हों और पदों पर भर्तियां भी समय पर हो जाएं इन सबको लेकर एसीएस चिकित्सा शिक्षा मो. सुलेमान भी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की स्थिति की जानकारी संभागायुक्त से ली है। मेडिकल कॉलेज सतना के प्रभारी डीन डॉ अवतार सिंह भी इसको लेकर काफी संजीदा है। हाल भी में राजधानी में जाकर पद सृजन की कार्यवाही की सभी पूर्तियां पूरी करवा चुके हैं। इसके अलावा उपकरण सहित अन्य स्वीकृतियों को भी जारी करने की स्थिति में करवा चुके हैं। संभवत: एक-दो दिन में यह जारी भी हो जाएगी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री आगामी विधानसभा चुनावों के पहले इसे प्रारंभ करवाना चाहते हैं।
30 करोड़ का फर्नीचर

मेडिकल कालेज के भवन निर्माण से शेष बची राशि में से 30 करोड़ में कॉलेज में फर्नीचर की व्यवस्था करनी है तो 10 करोड़ रुपये में जिला चिकित्सालय का उन्नयन करना है। संभागायुक्त को निरीक्षण के वक्त फर्नीचर संबंधी जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब गोदरेज कंपनी को इसके लिये ऑर्डर देना है। इस संबंध में संभागायुक्त ने काम तेजी से करने के निर्देश दिए।
जिला अस्पताल में तेजी से करना होगा काम

बताया गया कि जनवरी माह में मेडिकल कॉलेज को सत्र प्रारंभ की अनुमति देने से पहले नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम जिला चिकित्सालय के उन्नयन की स्थिति देखने आएगी। ऐसे में 10 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल में होने वाले उन्नयन के काम को तेजी से प्रारंभ करना होगा। हालांकि अभी इसके लिये 6 माह की बात कही गई है। लेकिन कोशिश की जाएगी कि यह काम जनवरी से पहले पूरा हो सके।
23 विभागों के लिये होंगे पद सृजित

बताया गया है कि 650 बेड के सतना मेडिकल कॉलेज में शुरुआती दौर में 23 विभाग होंगे। इनके लिये पद सृजन की कार्यवाही पूरी की जानी है। ताकि इन पदों पर सत्र प्रारंभ होने से पहले भर्तियां हो सकें। इस संबंध में डीन ने अवर सचिव चिकित्सा शिक्षा केके दुबे को प्रस्ताव दे चुके हैं। उन्होंने 290 डॉक्टरों सहित 1545 पदों का प्रस्ताव सौंपा है। इसमें 465 नर्सिंग स्टाफ, 204 पैरा मेडिकल स्टाफ, 110 लिपिकीय स्टाफ के नियमित पद शामिल है। इसके अलावा 465 कर्मचारियों के लिए आउट सोर्स से पदों की स्वीकृति का प्रस्ताव भी है।

Hindi News / Satna / सतना मेडिकल कॉलेज पर सरकार की नजर, चुनाव से पहले हो जाएगा प्रारंभ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.