एक माह में 50 बोतल की बिक्री
जयस्तंभ चौक स्थित प्रधानडाक घर कार्यालय में गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन जानकारी न होने से अभी इसकी बिक्री जोर नहीं पकड़ पा रही। डाकघर के अधिकारियों ने बताया कि विभाग से 450 बोतल गंगाजल बिक्री के लिए मिला था। बीते एक माह में 50 बोतल बिक चुका है। महाशिवरात्रि में जो लोग गंगोत्री के गंगाजल से शिवजी का जलाभिषेक करना चाहते हैं वे डाकघर के काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं।
जयस्तंभ चौक स्थित प्रधानडाक घर कार्यालय में गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन जानकारी न होने से अभी इसकी बिक्री जोर नहीं पकड़ पा रही। डाकघर के अधिकारियों ने बताया कि विभाग से 450 बोतल गंगाजल बिक्री के लिए मिला था। बीते एक माह में 50 बोतल बिक चुका है। महाशिवरात्रि में जो लोग गंगोत्री के गंगाजल से शिवजी का जलाभिषेक करना चाहते हैं वे डाकघर के काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं।
30 रुपए में 250 एमएल डाकघर के कर्मचारियों ने बताया कि डाक विभाग द्वारा पहले 500 ग्राम के बोतल में गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा था, इस बार 250 ग्राम के पैक में यह दिया गया है। इसकी कीमत मात्र 30 रुपए है। यह गंगाजल गंगा के उद्गम स्थल गंगोत्री से पैक किया जाता है।
डाकघर में गंगा जल उपलब्ध है, जिन्हें जरूरत है वे काउंटर पर आकर ले सकते हैं। दूर दराज गांव के लोग जो शहर नहीं आते वे डाकिया को पैसा देकर गंगाजल मंगा सकते हैं। बुकिंग पर घर-घर गंगाजल की अपूर्ति की जा रही है।
सुरेंद्र सिंह, पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर सतना
सुरेंद्र सिंह, पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर सतना