हजारों यात्रियों के लिए एक ट्रेन
गाड़ी संख्या 51673 इटारसी-सतना, 51674 सतना-इटारसी, 51767 कटनी-सतना व 51768 एक माह तक बंद रहेगी। छोटे स्टेशनों के लिए थोड़ी राहत की खबर यह है कि गाड़ी 51671/72 इटारसी-सतना-इटारसी चलती रहेगी। यह इस रूट के सभी स्टेशनों में खड़ी होगी। अप्रेल में शादियों का सीजन शुरू होता है। छोटे स्टेशनों के लिए पैसेंजर गाडि़यां ही यात्रा के लिए सबसे मुफीद साधन होती हैं। छोटे-मोटे रोजगारी भी इन इन गाडि़यों के भरोसे रहते हैं। सतना से जबलपुर के बीच पडऩे वाले 26 स्टेशनों में से डेढ़ दर्जन छोटे स्टेशन हैं। सतना से मानिकपुर रेलखंड में भी यही हाल है। शादी के सीजन में छोटे स्टेशनों से लगे सैकड़ों गांव के हजारों लोगों को एक ही ट्रेन से काम चलाना पड़ेगा।
गाड़ी संख्या 51673 इटारसी-सतना, 51674 सतना-इटारसी, 51767 कटनी-सतना व 51768 एक माह तक बंद रहेगी। छोटे स्टेशनों के लिए थोड़ी राहत की खबर यह है कि गाड़ी 51671/72 इटारसी-सतना-इटारसी चलती रहेगी। यह इस रूट के सभी स्टेशनों में खड़ी होगी। अप्रेल में शादियों का सीजन शुरू होता है। छोटे स्टेशनों के लिए पैसेंजर गाडि़यां ही यात्रा के लिए सबसे मुफीद साधन होती हैं। छोटे-मोटे रोजगारी भी इन इन गाडि़यों के भरोसे रहते हैं। सतना से जबलपुर के बीच पडऩे वाले 26 स्टेशनों में से डेढ़ दर्जन छोटे स्टेशन हैं। सतना से मानिकपुर रेलखंड में भी यही हाल है। शादी के सीजन में छोटे स्टेशनों से लगे सैकड़ों गांव के हजारों लोगों को एक ही ट्रेन से काम चलाना पड़ेगा।
29 मार्च को 5 घंटे का मेगा ब्लॉक
पश्चिम मध्य रेल में जबलपुर मंडल के बागरतवा स्टेशन पर 29 मार्च को 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते सतना स्टेशन से गुजरने वाली लम्बी दूरी की करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें एक से तीन घंटे की देरी से पहुंचेंगी। रेलवे ने बताया कि इटारसी से इलाहाबाद चलने वाली पैसेंजर 51189 उस दिन इटारसी स्टेशन से ढाई घंटे की देरी से छूटेगी।
पश्चिम मध्य रेल में जबलपुर मंडल के बागरतवा स्टेशन पर 29 मार्च को 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते सतना स्टेशन से गुजरने वाली लम्बी दूरी की करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें एक से तीन घंटे की देरी से पहुंचेंगी। रेलवे ने बताया कि इटारसी से इलाहाबाद चलने वाली पैसेंजर 51189 उस दिन इटारसी स्टेशन से ढाई घंटे की देरी से छूटेगी।
देरी से चलेंगी गाडि़यां
511189 दानापुर-उधना 100 मिनट लेट, 12167 एलटीटी-वाराणसी 120, 11093 सीएसटी- वाराणसी 120, 13202 एलटीटी-राजेंद्रनगर 120, 12141 सीएसटी राजेंद्रनगर 150, 12144 पुणे-दानापुर 120, 12322 सीएसटी-हावड़ा 120, 20907 बड़ोदरा-वाराणसी 120, 12150 दानापुर-पुणे 120, 12296 दानापुर-बेंगलूरु 90, 11062 दरभंगा- एलटीटी 75 मिनट देरी से दौड़ेगी।
511189 दानापुर-उधना 100 मिनट लेट, 12167 एलटीटी-वाराणसी 120, 11093 सीएसटी- वाराणसी 120, 13202 एलटीटी-राजेंद्रनगर 120, 12141 सीएसटी राजेंद्रनगर 150, 12144 पुणे-दानापुर 120, 12322 सीएसटी-हावड़ा 120, 20907 बड़ोदरा-वाराणसी 120, 12150 दानापुर-पुणे 120, 12296 दानापुर-बेंगलूरु 90, 11062 दरभंगा- एलटीटी 75 मिनट देरी से दौड़ेगी।