Fire breaks out: सतना की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग। ऑयल की आग होने से फोम के जरिए बुझाई गई आग। रेत का भी हुआ इस्तेमाल।प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि तारपीन ऑयल का यहां काम होता था। इसके पैकिंग की भरी मात्रा में बोतलें बरामद। 2 मजदूरों के जलने की भी खबर है। इलाज के लिए ले जाए जाने की सामने आ रही बात। अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं।