पिछले साल सतना जिले से अलग होकर स्थापित हुए मध्य प्रदेश के मैहर जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दो दिन पहल ही 19 मार्च को जिले के एक इलाके में तेज रफ्तार दौड़ते ट्रक की चपेट में आने से अपनी जान गवाई थी। इसी बीच गुरुवार को एक बार फिर शहर से झकझर देने वाले सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क से जा रहे बाइक सवार पिता और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें- सड़क पर पलटा शराब से भरा वाहन, घायलों को तो किसी ने देखा नहीं शराब लूटने की मची होड़
अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि, ये दर्दनाक सड़क हादसा जिले के अंतर्गत आने वाले रामनगर थाना इलाके के गोविंदपुर गांव के पास हुआ है। यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता – पुत्री को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने रामनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। साथ ही, मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस अब हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन चालक को तलाश रही है।