सतना

epaper patrika epaper in hindi patrika news: पढ़े आज की ताजा खबर

पत्रिका की बातचीत में उप मुख्य निवार्चन अधिकारी राकेश खुसरे ने आचार संहिता के उल्लंघन पर आईपीसी की धाराओं पर मामला बनने की बात कही है।

सतनाNov 04, 2017 / 06:17 pm

suresh mishra

epaper patrika epaper in hindi patrika news

1.चित्रकूट उपचुनाव में ऑडियो वायरल होने का मामला गर्माया
चित्रकूट उपचुनाव में आर्दश आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में भाजपा की मुसीबतें बढ़ सकती है। पूर्व आयोग सदस्य एवं भाजपा नेता लक्ष्मी यादव का धमकी भरा ऑडियो वायरल होने के बाद विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने प्रेक्षक अश्वनी कुमार से शिकायत की है। ऑडियो की पड़ताल करने के बाद प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी को कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। इधर, पत्रिका की बातचीत में उप मुख्य निवार्चन अधिकारी राकेश खुसरे ने आचार संहिता के उल्लंघन पर आईपीसी की धाराओं पर मामला बनने की बात कही है।
2. यूपी के उपमुख्यमंत्री एमपी में कल से करेंगे प्रचार
चित्रकूट उपचुनाव में मतदान से पहले भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। ४० स्टार प्रचारकों के बाद भी कई बड़े नेता ५ नवंबर से घर-घर जाकर दस्तक देगें। 5 नवंबर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा प्रत्याशी शंकर दयाल त्रिपाठी के समर्थन में चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य शिवराज सिंह चौहान के साथ कई रोड-शो कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
3. वर्ष 2018 के शासकीय अवकाश घोषित
प्रदेश सरकार के आगामी आने वाले वर्ष 2018 के शासकीय अवकाश घोषित कर दिए है। संबंधित राजपत्र में 2017 की तुलना में 2018 में सरकारी छुट्टियों में वृद्धि की गई है। शासकीय सेवकों के लिए 2018 के त्योहार चौतरफा खुशियों का माहौल लेकर आने वाले है।
4. कल से शिवराज का चालू होगा तूफानी दौरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 नंवबर से चित्रकूट में ही कैंप करेंगे। 7 नवंबर को प्रचार थमने तक सीएम ताबड़तोड़ सभाएं और रोड शो कर चित्रकूट की सीट भाजपा की झोली में डालने की कोशिश करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रचार के दौरान वे एक दिन के लिए किसी गांव में रुकेंगे। संभवत: वो व्यक्ति सरपंच है। भाजपा ने संदेशा भेजवा दिया है और तैयारी भी शुरू हो चुकी है।
5. कमलनाथ ने बरौंधा और नयागांव में की सभा
जिला कांग्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ 4 नवम्बर को बरौंधा एवं नयागांव में जनसभाओं को संबोधित किया। कमलनाथ सुबह 11:30 बजे बरौंधा औरर दोपहर 12:30 बजे नयागांव में चित्रकूट के मतदाताओं को संबोधित किया है।
6. सतना के छात्र ने भोपाल में लगाई फांसी
रामनगर थाना क्षेत्र के बभनड्डी गांव निवासी अभय कुमार पटेल पिता संतोष कुमार ने भोपाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया गया कि अभय राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज रातीबड़ से बीई की पढ़ाई कर रहा था। भोपाल पुलिस ने मौत का कारण अज्ञात बताया है। अभय के पिता रामनगर थाना अंतर्गत एक स्कूल में सरकारी शिक्षक है।
7. खुले नाला में गिरा बाइक सवार
शहर के मुख्य बस स्टैंड में उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब एक बाइक सवार युवक खुले नाले में जा गिरा। कुछ देर तक तो स्थानीय लोगों ने कुछ नहीं समझ में पाया लेकिन जब युवक की आवाज सुनी तो आनन-फानन में बाहर निकाला गया। बताया गया कि नगर निगम द्वारा बस स्टैंड में खुले नालों को आज तक नहीं ढका गया। इसलिए आए दिन बाइक सवार युवक लापरवाही का शिकार होते है।
8. नवविवाहिता ने की खुदकुशी
उचेहरा थाना क्षेत्र के हरदुआ निवासी एक नवविवाहिता ने कीटनाशक निगलकर खुदकुशी कर ली है। जैसे ही परिजनों को मामले की जानकारी लगी तो तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया है।
9. मझगवां में केंद्रीय पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च
चित्रकूट उपचुनाव में वोटिंग से पहले केंद्रीय पुलिस बल ने मझगवां और बिरसिंहपुर में फ्लैग मार्च किया है। ऑटोमैटिक राइफलों से लैस केन्द्रीय बल ने स्थानीय लोगों को खुलकर मतदान करने की अपील की है।
10. बीजेपी की हुई एक दर्जन सभाएं
मंत्री लाल सिहं आर्य सहित सतना सांसद गणेश सिंह ने शनिवार को किटहा, अमिलिया, चंदई, खुटाहा, मझगवां, महुला, मेहुती, कुबरी गांव में चुनावी सभाएं की। जिसमे किटहा गांव के कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली सासंद और मंत्री लाल सिहं आर्य ने कहा कि भाजपा आपके सम्मान और विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। पूरे चित्रकूट में जो काम नहीं हुए है उन सभी कामों को प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा

Hindi News / Satna / epaper patrika epaper in hindi patrika news: पढ़े आज की ताजा खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.