scriptसीधी लोकसभा चुनाव: 37 प्रतिशत गोंड जिधर गए वह बनता है सांसद | Election 2019: sidhi lok sabha me chunav kab hai MP Lok Sabha Chunav | Patrika News
सतना

सीधी लोकसभा चुनाव: 37 प्रतिशत गोंड जिधर गए वह बनता है सांसद

सीधी लोकसभा चुनाव: 37 प्रतिशत गोंड जिधर गए वह बनता है सांसद

सतनाApr 15, 2019 / 05:22 pm

suresh mishra

Election 2019: sidhi lok sabha me chunav kab hai MP Lok Sabha Chunav

Election 2019: sidhi lok sabha me chunav kab hai MP Lok Sabha Chunav

सीधी। विंध्य क्षेत्र में आने वाली सीधी लोकसभा सीट मध्यप्रदेश की अहम लोकसभा सीटों में से एक है। यहां पर 37 प्रतिशत गोंड वोट जिधर गए वह सांसद बन जाता है। अगर ओबीसी वोट की बात करें तो 28 प्रतिशत, एससी 13 प्रतिशत, ब्राह्मण 09 प्रतिशत, क्षत्रिय 07 प्रतिशत, अल्पसंख्यक 3.2 प्रतिशत मतदाता रहते है। यह एक ऐसी सीट रही है जिस पर कभी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा है। यहां पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बराबरी काा ही मुकाबला रहा है। सीधी सीट बीजेपी लगातार दो बार से यहां पर चुनाव जीतने में सफल रही है। ऐसे में बीजेपी की नजर इस बार फिर 2019 के चुनाव में हैट्रिक लगाने की है तो कांग्रेस भी इस सीट में वापसी करने की कोशिश में लगी हुई है।
अजय सिंह की राजनीतिक पारी
अजय सिंह ने 1983 से राजनीति में कदम रखा। चुरहट में हुए उपचुनाव में पहली बार 1985 में विधायक बने। 1990, 1998, 2003, 2008, 2013 में विधायक चुने गए। 2018 विधानसभा चुनाव मे हार का सामना करना पड़ा। 1993 में सुंदरलाल पटवा के खिलाफ भोजपुर से चुनाव लड़े पर हार गए।
ये होंगे मुद्दे
सीधी तक रेल लाना, उद्योग स्थापित कर रोजगार दिलाना, सिंगरौली में विस्थापन व कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराना। सीधी शहर में मेडिकल व एग्रीकल्चर महाविद्यालय की स्थापना, भुमका मूसामूड़ी में किसानों की जमीन अधिग्रहण पर वाजिब हक दिलाना प्रमुख मुद्दे हैं।
मुकाबले का क ख ग
अजय सिंह व रीति पाठक का चुनावी मैदान में पहली बार आमना-सामना हो रहा है। अजय सिंह 2009 व 2014 में सीधी संसदीय सीट से टिकट की चाहत रखते थे किंतु उन्हें टिकट नहीं नसीब हो पाया, गत चुनाव मे सतना से टिकट मिला, जहां बहुत कम मतों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। रीति पाठक के मुकाबले अजय अनुभवी व सियासी मैदान के मझे खिलाड़ी माने जा रहे हैं।
अब तक- वर्ष 2010 में पहली बार जिला पंचायत सीधी अध्यक्ष
राजनीतिक कनेक्शन- सांसद रीति पाठक का परिवार राजनीति से दूर रहा है, वह पहली बार पंचायती चुनाव में आईं और पहली बार वह जिला पंचायत अध्यक्ष के रास्ते लोकसभा के सदन तक पहुंचने में कामयाब रहीं।
दूसरी बार होंगी मैदान में
रीति पाठक को वर्ष 2014 में भाजपा द्वारा सीधी संसदीय क्षेत्र में पहली बार बतौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा गया था। जिसमें वे एक लाख आठ हजार से ज्यादा मतों से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रजीत कुमार को पराजित कर सांसद निर्वाचित हुईं। यही कारण है कि भाजपा ने दूसरी बार भी इन पर विश्वास जताया है। रीति पाठक की स्वयं की मेहतन व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच पैठ का लाभ टिकट दिलवाने में मिला है।
जाति का गणित
– गोंड़- 37 प्रतिशत
– ओबीसी 28 प्रतिशत
– एससी 13 प्रतिशत
– ब्राह्मण 09 प्रतिशत
– क्षत्रिय 07 प्रतिशत
– अल्पसंख्यक 3.2 प्रतिशत

चार चरणों में होगा चुनाव
– 29 अप्रैल-सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा
– 6 मई-बैतूल, दमोह, खजुराहो, रीवा, सतना, होशंगाबाद, टीकमगढ़
– 12 मई-मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल,राजगढ़
– 19 मई-देवास, उज्जैन, धार, खंडवा, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, खरगोन

Hindi News / Satna / सीधी लोकसभा चुनाव: 37 प्रतिशत गोंड जिधर गए वह बनता है सांसद

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.