15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्रकूट: भगवान कामतानाथ की शरण में पहुंचे कुमार विश्वास ने टेका माथा, कहा- राम नाम स्मरण के बिना..

- कहा- राम नाम स्मरण के बिना जो समय है वह विपत्ति का है- रत्नावली धाम में चल रही संत मुरारी बापू की रामकथा- राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में भाग लेने आए है देशभर के जाने मानें प्रसिद्ध कवि

less than 1 minute read
Google source verification
dr kumar vishwas visit in chitrakoot morari bapu ram katha 2019

dr kumar vishwas visit in chitrakoot morari bapu ram katha 2019

सतना। भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट के निकट चल रही संत मुरारी बापू की रामकथा के चौथे दिन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में शामिल होने देशभर के प्रसिद्ध कवि चित्रकूट पहुंच रहे है। इसी कड़ी में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से मंगलवार सुबह करीब 7 बजे चित्रकूट धाम पहुंचे कुमार विश्वास ने सबसे पहले कामतानाथ भगवान के दर्शन किए। दर्शन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि राम नाम स्मरण के बिना जो समय है वह विपत्ति का है। इसलिए भगवान का नाम ले। बिना राम नाम के लिए जीवन की नैया पार होने वाली नहीं है।

बता दें कि, महेवा घाट में मुरारी बापू की राम कथा आयोजन धूमधाम से चल रहा है। सांस्कृतिक संध्या की बेला में चौथे दिन मंगलवार शाम को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएग। कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, सरदार मंजीत सिंह, योगिता चौहान, बुद्धिप्रकाश दाधीच आदि कविगण मुरारी बापू के सामने अपनी काव्य रचनाओं की प्रस्तुति देंगे।