सतना

एमपी का अजीबोगरीब केस, 9 साल के बच्चे के सिर से निकले दर्जनों कीड़े

Chitrakoot Ashram news चौथी क्लास के बच्चे के सिर में कीड़े निकलने की खबर मिलते ही उसे अस्पताल ले जाया गया।

सतनाOct 08, 2024 / 07:48 pm

deepak deewan

Dozens of worms came out of the head of a 9-year-old child in Chitrakoot Ashram

Chitrakut Ashram मध्यप्रदेश में एक अजीबोगरीब केस सामने आया। 9 साल के एक स्कूली बच्चे के सिर से कीड़े निकलते पाए गए। प्रदेश के सतना जिले में यह घटना हुई। स्कूली छात्र चित्रकूट स्थित एक सरकारी अनुदान प्राप्त आश्रम में रह रहा था। जनजातीय बच्चों के इस आश्रम में रह रहे चौथी क्लास के बच्चे के सिर में कीड़े निकलने की खबर मिलते ही उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां पता चला कि बच्चे के सिर में हुए फोड़े का इलाज नहीं कराए जाने से कीड़ों ने इसे अपना घर बना लिया था। बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति ऐसी घनघोर लापरवाही देखकर हर कोई क्षुब्ध हो उठा।
सरकारी अनुदान प्राप्त आश्रमों में बच्चों की कैसा दुर्दशा हो रही है, इसकी ताजा मिसाल चित्रकूट में सामने आई। यहां जनजातीय विभाग से अनुदान प्राप्त जनजातीय आश्रम में रह रहे 9 साल के एक बच्चे के सिर में कीड़े पड़ गए। इसके बाद भी आश्रम के जिम्मेदारों के सिर पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने बच्चे का इलाज तक नहीं करवाया।
यह भी पढ़ें : एमपी को बड़ी सौगात, एक और वंदेभारत मिली, दो राज्यों को जोड़ेगी 8 कोच की प्रीमियम ट्रेन

मंगलवार को बच्चे को सिर में असहनीय पीड़ा होने लगी। वह दर्द से कराह उठा तो उसके पिता को सूचना दी गई। पिता तुरंत आश्रम पहुंचे और बच्चे को एक प्राइवेट डॉक्टर के पास लेकर गए। डॉक्टर भी बच्चे का सिर देखकर हैरान रह गए। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के सिर से दो दर्जन कीड़े निकले।
पीड़ित छात्र हिमांशु सिंह चित्रकूट के रामनाथ आश्रम में रहता था। पीली कोठी के इस आश्रम में छात्रों के भोजन से लेकर आवास तक के लिए जनजातीय विभाग तगड़ा अनुदान देता है। इसके बाद भी बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है।
हिमांशु सिंह के पिता मुडख़ोहा मझगवा निवासी सुखेन्द्र सिंह ने आश्रम पर इलाज नहीं कराने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनके बेटे के सिर पर फोड़ा हुआ था। इलाज नहीं कराने से उसके सिर में कीड़े पड़ गए। बच्चे ने कई बार कहा पर आश्रम प्रभारी ने इलाज नहीं कराया। इस संबंध में जनताजीय कार्य विभाग के जिला अधिकारी कमलेश्वर सिंह ने रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है।

Hindi News / Satna / एमपी का अजीबोगरीब केस, 9 साल के बच्चे के सिर से निकले दर्जनों कीड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.