15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

49 मिनट में तय की रीवा से सतना की दूरी

49 मिनट में तय की रीवा से सतना की दूरी

2 min read
Google source verification
 Distance from Rewa to Satna in 49 minutes

Distance from Rewa to Satna in 49 minutes

सतना। मप्र के सतना-रीवा रेलमार्ग पर 110 किलोमीटर स्पीड से ट्रेन का ट्रॉयल पूरा हो गया है। प्रमुख अभियंता एके मलिक सुबह 11.30 बजे रीवा से सतना रेलवे स्टेशन के लिए विशेष ट्रेन से ट्रॉयल के लिए रवाना हुए। 110 किलोमीटर की स्पीड से 49 मिनट में 12.13 बजे सतना पहुंचे।

ट्रॉयल की रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपेंगे। दरअसल, सतना-रीवा के बीच चलने वाली ट्रेनें अभी 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ रही हैं। ट्रैक पर और अधिक स्पीड बढ़ाने के लिए 110 की स्पीड का ट्रॉयल करने का निर्देश मिला था।

प्रमुख अभियंता ने सुबह 11.30 बजे रीवा रेलवे स्टेशन से विशेष कोच में बैठकर निरीक्षण प्रांरभ किया। 55 किलोमीटर की दूरी महज 49 मिनट में तय की। बताया जा रहा कि सतना एवं रीवा रेलवे स्टेशन की दूरी ट्रेन अब पांच मिनट पहले तय करेगी।

गति में कॉसन सिग्नल बने बाधा

सतना-रीवा रेलवे मार्ग के बीच अभी रेलवे डबल लाइन एवं विद्युतलाइन का काम चल रहा है। इसके लिए लाइन में अभी कई जगह कॉसन सिग्नल होने के कारण ट्रेन अधिकतम 100 की स्पीड में चल रही है। रीवा-सतना के बीच लगभग 9 स्थानों पर कॉसन सिग्नल है, जहां निर्धारित गति में लोको पायलट ट्रेन का संचालन करते हैं।

एक घंटे में 55 किमी की दूरी तय करती है ट्रेन

वर्तमान में 100 और 110 का ट्रैक होने के बावजूद सुपरफॉस्ट ट्रेनों की औसत स्पीड 55 किलोमीटर प्रतिघंटा आ रही है। बताया जा रहा कि ट्रेनों की स्पीड में बाधक अधिक स्टापेज एवं चेन पुलिंग है। हालांकि इलेक्ट्रॉनिक होने के कारण इनकी स्पीड और बढ़ेगी।

सतना-जबलपुर ट्रैक का लिया जायजा

प्रिंसिपल चीफ एके मलिक सतना-रीवा रेलवे ट्रैक का जायजा लेने के बाद सतना-जबलपुर रेलवे ट्रैक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान चीफ इंजीनियर ने सामने आई खामियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए।

जबलपुर-रीवा शटल में लगेंगे दो अतिरिक्त कोच

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जबलपुर-रीवा शटल में दो अतिरिक्त कोच लगाने के निर्णय लिए गए हैं। इससे जबलपुर-रीवा, रीवा-जबलपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

बताया गया कि गाड़ी संख्या 51701/51702 जबलपुर-रीवा-जबलपुर शटल पैसेंजर में एक वातानुकूलित कुर्सीयान और एक द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान कोच अस्थाई रूप 3 से बढ़ाया जा रहा है। यह व्यवस्था 31 दिसबंर तक यथावत रहेगी।