सतना

सावधान! यहां तेजी से फैल रहा डायरिया, 3 दिन में सामने आए रिकॉर्ड मरीज, स्वास्थ विभाग अलर्ट

Diarrhea spread rapidly : मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अंतर्गत आने वाली रामनगर आदिवासी बस्ती और बाबूपुर में डायरिया तेजी से पांव पसार रहा है। यहां तीन दिन में 24 मरीज सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है।

सतनाJun 28, 2024 / 08:31 am

Faiz

Diarrhea spread rapidly : मध्य प्रदेश के मैहर जिले के वासी इन दिनों डायरिया के प्रकोप का शिकार हो रहे हैं। बता दें कि जिले में तीन दिनों के भीतर डायरिया की चपेट में आने से 24 लोग बीमार हो चुके हैं। इनमें बच्चों को तादाद काफी अधिक है। मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड पर आ गई है। महकमें ने मोर्चा संभालते हुए संभावित इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी है। वहीं, बीमार मरीजों का इलाज शुरु कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यहे मामला जिले के रामनगर आदिवासी बस्ती और बाबूपुर का है, जहां इस समय डायरिया से 24 लोग ग्रस्त हुए हैं। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों का इलाज किया। 16 लोगों की बिगड़ती तबियत को देखते हुए उन्हें रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : इस दिन सामने आएगा भोजशाला वर्सेज कमाल मौला मस्जिद का सच, ASI सर्वे का आज आखिरी दिन

बीमारों की हालत खतरे से बाहर

Diarrhea spread rapidly
जबकि 16 लोगों का गांव में ही इलाज चल रहा है। वहीं, स्वाथ्य विभाग की टीम ने हैंडपंप, कुआं और एलएंडटी कंपनी की पेयजल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल, सभी बीमारों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Hindi News / Satna / सावधान! यहां तेजी से फैल रहा डायरिया, 3 दिन में सामने आए रिकॉर्ड मरीज, स्वास्थ विभाग अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.