23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैहर ‘माई की रसोई’ में सबकुछ फ्री, एसी कमरों का भी नहीं लगता किराया

6232451111 नंबर पर फोन कर मैहर जाने वाले भक्त माई की रसोई के साथ ही ठहरने के लिए निशुल्क कमरों की बुकिंग कर सकते हैं..

2 min read
Google source verification
maihar.jpg

सतना/मैहर. जब भी आप कहीं दूसरे शहर जाते हैं तो सबसे पहली चिंता खाने और रहने की होती है फिर चाहे वो धार्मिक यात्रा ही क्यों न हो। लेकिन मैहर मां के दर्शन करने आने वाले भक्तों का मां पूरा ख्याल रखती है, मां के दरबार में आने वाला भक्त गरीब हो या अमीर कोई भी माता के दरबार से भूखा नहीं लौटता। कुछ ऐसी ही है मैहर की मां शारदा की महिमा। जी हां मैहर की शारदा मां के दरबार में हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं। जिन्हें मंदिर की सीढ़ियों के बाहर ही सुबह से निशुल्क महाभोग प्रसादी वितरण के साथ ही माई की रसोई में निशुल्क की भोजन व्यवस्था मैहर माता के मंदिर के पुजारी के द्वारा की जाती है। ये सिलसिला बीते 4 साल से निरंतर जारी है और अब तो यहां पर श्रद्धालुओं और भक्तों के रुकने के लिए भी निशुल्क व्यवस्था शुरु हो गई है।

मैहर माता मंदिर की सीढ़ियों के नीचे निशुल्क महाप्रसादी
मैहर माता मंदिर में मां के दर्शन करने पहुंचने वाले भक्तों के लिए माता मंदिर की सीढ़ियों के ठीक पास निशुल्क महाप्रसादी का वितरण किया जाता है। मंदिर की सीढ़ियों के नीचे लगे महाप्रसादी के पंडाल में महाप्रसादी का वितरण दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक निशुक्ल किया जाता है और भक्त यहां पर बैठकर प्रसाद ग्रहण भी कर सकते हैं। यहां प्रसादी में हर दिन भक्तों को अलग अलग प्रसाद दिया जाता है।

देखें वीडियो-

स्टेशन के पास 'माता की रसोई' का संचालन
माता के दरबार में कोई भी भक्त भूखा न रहे और भूखा न लौटे इस उद्देश्य से रेलवे स्टेशन के ठीक पास 'माता की रसोई' भी मंदिर के पुजारी जी के द्वारा संचालित की जा रही है। जिसमें दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक माता के दर्शन करने आने भक्तों को निशुल्क भोजन प्रदान किया जाता है। यहां रोजाना भक्तों को दो सब्जी, दाल, चावल, सलाद, चटनी, हलवा और रोटी प्रदान की जाती है। भक्त जरुरत के हिसाब से यहां से खाना पैक भी करा सकते हैं वो भी पूरी तरह से निशुल्क रहता है। इतना ही नहीं माता की रसोई पर मौजूद समाजसेवी सदस्य ने बताया कि मंदिर के पुजारी जी के द्वारा भक्तों के ठहरने के लिए एक स्थान भी बनवाया है जिनमें एसी व नॉन एसी दोनों ही तरह के कमरे हैं और ये कमरे भी बुकिंग पर भक्तों को निशुल्क प्रदान किए जाते हैं जिससे कि माता के दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए 6232451111 नंबर पर फोन कर भक्त पहले से बुकिंग कर सकते हैं।


स्वेच्छा से कर सकते हैं दान
माता की रसोई पर मौजूद सदस्य ने बताया कि बीते करीब 4 साल से माता की रसोई का निशुल्क संचालन किया जा रहा है। जिसका लाभ रोजाना बड़ी संख्या में माता के श्रद्धालु उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि माता की रसोई से भोजन बिलकुल निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है और जो भी श्रद्धालु अपनी इच्छा से कुछ देना चाहता है उसे 'माता की रसोई' में ही उपयोग किया जाता है।

देखें वीडियो-