सतना

सड़क पर चलते वक्त सावधानी जरूरी

डिग्री कॉलेज एन सी सी छात्रों ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम मनाया

सतनाFeb 08, 2019 / 10:31 pm

Jyoti Gupta

Degree College NCC students celebrate road safety program

सतना. शासकीय डिग्री कॉलेज सतना एन सी सी इकाई द्वारा तीसवां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित कर शपथ ली कि वाहन चलाने में पूरी सतर्कता बरतेंगे। अपनी ओर सामने से आने वाले की सुरक्षा का पूरा ध्यान देंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डॉ. आर बी त्रिपाठी ने सड़कों में होने वाली दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। इसके बाद प्रो. डॉ सुशील शर्मा ने शपथ दिलाई। अंत में एनसीएसी अधिकारी कैप्टन वीरेश पांडेय ने सड़क में चलने के नियम और उपयोगिता पर प्रकाश डाला। यही नहीं उन्होंने युवाओं को हेल्मेट लगाकर वाहन चलाने की अपील की। ट्रफिक रूल्स के साथ ट्रैफिक सिंग्नल के बारे में विस्तार से बताया। जेब्रा क्रांसिंग के बारे में बताया। उन्होंने कॉलेज स्टूडेंट्स से कहा कि सावधान रहकर ही वाहन चलाएं तभी सड़क पर सुरक्षित रहा जा सकता है। इस बीच एनसीसी के सैकड़ों छात्र बैनर व झंडा पोस्टर के साथ रैली प्रदर्शन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया। मौके पर आदित्य गर्ग, सज्जन विश्कर्मा, सौरभ सिंह, आशीष सिंह, संगम गौतम, आकाश सिंह मौजूद रहे।

Hindi News / Satna / सड़क पर चलते वक्त सावधानी जरूरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.