22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शटर खटखटाकर संभागायुक्त ने पूछा- बच्चों की जांच हुई या नहीं, फिर कलेक्टर ने दिया परिचय तो..

दस्तक अभियान की परखी हकीकत

2 min read
Google source verification
dastak abhiyan madhya pradesh dastak abhiyan kya hai

dastak abhiyan madhya pradesh dastak abhiyan kya hai

सतना। सोहावल जनपद के ग्राम बाबूपुर में रीता सिंह तब आश्चर्य चकित हो गईं जब घर के शटर पर दस्तक होने पर दरवाजा खोला। सामने बहुत सारे अधिकारी खड़े थे। तभी इनमें से एक अधिकारी ने कहा कि ये कलेक्टर साहब हैं जो आपके यहां आए हैं। इसके तुरंत बाद कलेक्टर ने अपने बगल में खड़े संभागायुक्त का परिचय दिया कि ये संभाग के मुखिया संभागायुक्त हैं। आपके यहां दस्तक अभियान की स्थिति देखने आए हैं। इसके बाद रीता ने सभी को नमस्कार किया और अंदर आने को कहा। अंदर पहुंच कर संभागायुक्त ने रीता से दस्तक अभियान को लेकर जानकारी ली।

सबसे पहले पहुंचे आंगनबाड़ी
जिले में दस्तक अभियान की जमीनी हकीकत देखने के लिए संभागायुक्त डॉ अशोक भार्गव औचक निरीक्षण के लिए सोहावल जनपद के ग्राम बाबूपुर पहुंचे। पहले आंगनबाड़ी पहुंचकर यहां का हाल जाना। दर्ज बच्चों की संख्या और दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद दस्तक अभियान के सर्वे की स्थिति पता की।

188 परिवारों में से 22 का सर्वे

इस पर बताया गया कि 188 परिवारों में से 22 का सर्वे किया जा चुका है। इसकी सूची में से नाम चयन करने के बाद संभागायुक्त पूरे दल बल के साथ पैदल ही एक घर की ओर निकल पड़े। इस दौरान कलेक्टर सतेन्द्र सिंह, जिपं सीईओ साकेत मालवीय, जिला महिला बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह, सीएमएचओ डॉ. विजय आरख मौजूद रहे।

विवाह सम्मेलन का लिया जायजा
दस्तक अभियान समीक्षा के बाद संभागायुक्त सोहावल जनपद पंचायत में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बताया गया कि इस कार्यक्रम में 90 जोड़ों का पंजीयन किया गया है, इनमें नगर निगम सतना के 34 जोड़ों का पंजीयन भी शामिल है।

वन स्टाप सेन्टर का किया निरीक्षण
संभागायुक्त ने धवारी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टाप सेन्टर का भी निरीक्षण किया। यहां कार्यालय कक्ष, निवासरत महिलाओं के कक्ष, रसोईघर, परामर्श एवं कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर इस सेन्टर में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।