टेलीमेडिसिन के जरिए मिलने लगा इलाज व परामर्श
जिला अस्पताल के कक्ष-१२ में टेलीमेडिसिन के जरिए कोरोना वायरस के संदिग्धों, होम आइसोलेटड व्यक्तियों को इलाज व परामर्श शुरू कर दिया है। रविवार से प्रबंधन ने एेसे सभी पीडि़तों को टेलीमेडिसिन कक्ष में संपर्क करने के लिए टेलीफोन नंबर ०७६७२-२२४७५० उपलब्ध कराया है। सीएस डॉ. प्रमोद पाठक ने बताया कि लोगों को त्वरित चिकित्सा मुहैया कराने यह सुविधा आरंभ की गई है। जिला अस्पताल के मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. मनोज शुक्ला, मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुजीत मिश्रा, डॉ. आदर्श मिश्रा, डॉ. विनय सिंह, डॉ. सावन शुक्ला इलाज व परामर्श दिया जा रहा है। चिकित्सकों के सहयोग के लिए नर्सिग स्टॉफ मनीक्षा ओझा एसएन, कुलदीप कोल नेत्र सहायक, विवेक चौरसिया फार्मासिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर आलोक मिश्रा, मुक्ता खरे और सतेंद्र तिवारी ड्यूटी देंगे।
अब वीसी के जरिए भी मिलेगा परामर्श
सीएस डॉ. पाठक ने बताया कि कक्ष में इंटरनेट कनेक्शन कराया गया है। अब पीडि़तों व संदिग्धों को वीडिया कांफ्रेसिंग के जरिए में इलाज व परामर्श सोमवार से दिया जा सकेगा।
सीएस डॉ. पाठक ने बताया कि कक्ष में इंटरनेट कनेक्शन कराया गया है। अब पीडि़तों व संदिग्धों को वीडिया कांफ्रेसिंग के जरिए में इलाज व परामर्श सोमवार से दिया जा सकेगा।