– पूर्व: यदि घर का मुख्य दरवाजा पूर्व दिखा की ओर है तो वास्तु के हिसाब से इसका रंग सुनहरा या फिर नारंगी होना चाहिए। – पश्चिम: ध्यान रखें अगर घर का मेन गेट पश्चिम दिशा की तरफ है तो इस गेट पर सफेद या फिर पीला रंग करें।
– दक्षिण: कहा जाता है कि घर का मेन गेट दक्षिण दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए। अगर घर का मुख्य मार्ग है तो काला, ब्राउन या फिर डार्क बैंगनी कलर करवाएं।
– दक्षिण-पश्चिम: वास्तु के अनुसार दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर अगर दरवाजा खुलता है तो इस पर गुलाबी या फिर लाइट ब्राउन रंग होना चाहिए।
– दक्षिण-पूर्वी: दक्षिण-पूर्वी दिशा की ओर अगर घर का मुख्य दरवाजा है तो रंग हमेशा पीला या फिर केसरिया ही रखना चाहिए।
– उत्तर पूर्व: शास्त्रों में बताया गया है कि अगर इस दिशा की तरफ मुख्य द्वार है तो इसका रंग सफेद या फिर ऑफ व्हाइट रखना चाहिए।
– उत्तर-पश्चिम दिशा: घर का दरवाजा अगर उत्तर-पश्चिम की तरफ है तो इसका रंग हल्का नीला होना चाहिए। इस दिशा की तरफ चटक रंग नहीं करवाना चाहिए।