दरअसल सीएम मोहन यादव का ये अनूठा और सादा अंदाज सतना जिले के चित्रकूट के दौरे पर दिखा। यहां उन्होंने कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा की। इस दौरान वे लोगों से बात करते खिलखिलाते नजर आए। वहीं उन्होंने अपने हाथों से अदरक वाली गरमागरम चाय बनाई और लोगों को पिलाई भी।
आज ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला सतना जिले के चित्रकूट में, जहां उन्होंने कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा के दौरान अदरक वाली चाय बनाई। साथ ही लोगों को पिलाई भी। बता दें कि सीएम सतना के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
चाय वाली महिला ने चाय पर बुलाया, तब खुद बनाई चाय
सीएम मोहन यादव आज रविवार 27 अक्टूबर को अपनी धर्मपत्नी के साथ भगवान कामता नाथ के दर्शन करने पहुंचे। यहां पांच किलोमीटर की कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा लगाई। इस दौरान सरयू धारा के पास राधा कृष्ण मंदिर के नीचे चाय की दुकान चलाने वाली महिला राधा ने सीएम मोहन यादव को चाय पीने के लिए आमंत्रित किया। राधा के बुलाने पर उसकी छोटी सी दुकान पर पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव वहां खुद ही चाय बनाने लगे। उन्होंने गैस पर चाय चढ़ाई, उसमें अदरक कूटकर डाली, गरमा गरम चाय बनाई। चाय पकने के बाद मुख्यमंत्री ने चाय छानी और अपने सहयोगियों को परोसी भी। सबको चाय देते दिख रहे सीएम मोहन यादव ने अपने हाथ की चाय का स्वाद खुद भी चखा।
बच्चों से की बात दिलाए खिलौने, खुद भी की दिवाली की शॉपिंग
इस दौरान सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने वहां नजर आए रायबरेली से आए श्रद्धालुओं के बच्चों से भी बातचीत की। सीएम ने उन्हें खिलौने दिलाए। किसी को चश्मा दिलवाया। सीएम मोहन यादव का वात्सल्य देख लोग बोले मोहन भैया वाह…. बता दें कि सीएम मोहन यादव ने इस दौरान न केवल बच्चों को शॉपिंग कराई, बल्कि खुद भी दिवाली की शॉपिंग की। वे यहां स्थित छोटे दुकानदारों और शिल्पकारों से सामान खरीदते नजर आए। इस दौरान उन्होंने डिजिटल पेमेंट किया। इस तरह उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अपील और डिजिटल इंडिया के सपने को साकार भी किया।
ये भी पढ़ें: MP BJP: 14 नवंबर से होगा बूथों का गठन, सीएम मोहन याद बोले- एमपी में इतिहास बनाएगी भाजपा ये भी पढ़ें: Holidays: दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा पर भी सरकारी छुट्टी घोषित, स्कूल-बैंक सब रहेंगे बंद