आउटडोर शूटिंग को प्रिफर कर रहे कपल
एक्सपर्ट बताते हैं कि वेडिंग शूट में ज्वेलरी शूट, मेहंदी शूट, क्लोज अप शूट, कपल फोटोशूट, आउटडोर शूटिंग शामिल थी, लेकिन इन सभी के साथ इसमें सिनेमैटिक शूट भी जुड़ गया है। कुछ ऐसे पोज भी हैं जो सिनेमैटिक शूट के दौरान लिए जा रहे हैं। कपल फोटोशूट के लिए काफी पॉपुलर हो रहा है ।
एक्सपर्ट बताते हैं कि वेडिंग शूट में ज्वेलरी शूट, मेहंदी शूट, क्लोज अप शूट, कपल फोटोशूट, आउटडोर शूटिंग शामिल थी, लेकिन इन सभी के साथ इसमें सिनेमैटिक शूट भी जुड़ गया है। कुछ ऐसे पोज भी हैं जो सिनेमैटिक शूट के दौरान लिए जा रहे हैं। कपल फोटोशूट के लिए काफी पॉपुलर हो रहा है ।
कैंडिड फोटोग्राफी की डिमांड कैंडिड फोटोग्राफी इन दिनों वेडिंग सीजन के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इस स्टाइल को ज्यादा से ज्यादा लोग डिमांड कर रहे हैं। कैंडिड फोटोग्राफी ओपन स्टाइल वेडिंग फोटोग्राफी है। इस फॉर्मेट में नेचुरल फोटोज क्लिक किए जाते हैं। एक तरह से रेंडम फोटोज होते हैं
स्टार्ट टू एंड मोमेंट किए जा रहे क्लिक
शहर के प्रोफेशनल फोटोग्राफर बताते हैं कि इन दिनों वेडिंग फोटोग्राफी में प्री वेडिंग शूट और पोस्ट वेडिंग शूट भी खास पॉपुलर हो रहा है। इसमें वेडिंग की शुरुआत और उसके एंड मोमेंट तक का लगभग हर क्लिक इसमें होता है। प्री वेडिंग में शादी की तैयारियों की फोटो होती है ।
शहर के प्रोफेशनल फोटोग्राफर बताते हैं कि इन दिनों वेडिंग फोटोग्राफी में प्री वेडिंग शूट और पोस्ट वेडिंग शूट भी खास पॉपुलर हो रहा है। इसमें वेडिंग की शुरुआत और उसके एंड मोमेंट तक का लगभग हर क्लिक इसमें होता है। प्री वेडिंग में शादी की तैयारियों की फोटो होती है ।
रेगुलर लाइफ एक्टिविटीज का पोर्टट इसमें वेडिंग के रेगुलर लाइफ एक्टिविटीज को पोर्टट किया जाता है। वहीं कपल फोटोशूट के लिए भी यह स्टाइल का काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें सभी अपने ढंग से बनाए पोज देते हैं। इसमें से सभी पोज को क्लिक कर बेस्ट पोज को सिलेक्ट करते हैं। इसमें क्लोजअप, एक्सट्रीम, क्लोजव्हाइट फोटोशूट किए जाते हैं। फोटोशूट और शूटिंग के लिए अब ड्रोन का उपयोग बढ़ गया है। वहीं पहले रेड रोज को बैकग्राउंड में सजाया जाता था आजकल इनकी जगह फूल बुके ने ले ली है। लेटेस्ट फोटोशूट में बुको को ऑब्जेक्ट बनाकर कपल के साथ रेगुलर पोज क्लिक किए जाते हैं।
वेडिंग ट्रेलर की डिमांड अब न्यू कपल के बीच से वेडिंग का ट्रेलर बनाने की डिमांड काफी आ रही है। सिनेमैटिक अंदाज में फोटोशूट करवाना हर किसी के लिए काफी खास है। यह काम कोई प्रोफेशनल फोटोग्राफर प्लान के मुताबिक करता है। इसमें खर्च भी अधिक आता है।
राज वर्मा, प्रोफेशनल फोटोग्राफर
राज वर्मा, प्रोफेशनल फोटोग्राफर
सिनेमैटिक शूट सिनेमैटिक शूटिंग करना बिल्कुल नया ट्रेंड है। महानगरों में इन दिनों यह काफी पॉपुलर हो रही है। अपने शहर में भी सिनेमैट्रिक शूटिंग का चलन आ गया है। लोग ट्रेलर को देखकर खुद को खास महसूस करने लगते हैं। इसलिए इसको अधिक पसंद किया जा रहा है।
विवेक तिवारी, प्रोफेशनल फोटोग्राफर
विवेक तिवारी, प्रोफेशनल फोटोग्राफर
कैंडिड का चलन बढ़ा कैंडिड फोटोग्राफी का तेजी से चलन बढ़ा है । वेडिंग फोटोशूट के लिए कैंडिड फोटोग्राफी कपल्स की पसंद बन गई है। अलग-अलग अंदाज में किए जाने वाले इस फोटोशूट शूट में ब्राइड और ब्राइडल शाही और खूबसूरत नजर आते हैं ।
सुमित द्विवेदी, प्रोफेशनल फोटोग्राफर
सुमित द्विवेदी, प्रोफेशनल फोटोग्राफर