सतना। पाठा क्षेत्र में कर्वी से ददरी तक चलने वाली लोहिया राजकीय परिवहन निगम की बस यूपी 90 बी /9588 में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे उस समय आग लग गई जब वह ददरी से चित्रकूट मुख्यालय कर्वी आ रही थी। हालांकि इस हादसे में काई जनहानि नहीं हुई है लेकिन बस पूरी तरह जल गई। हादसा अल्टीनेटर की वायरिंग में शार्ट सर्किट के कारण हुआ। बताया गया कि पाठा का ददरी इलाका घने जंगलों वाला है। कर्वी की ओर घाटियां है। जोखिम होने के कारण कोई बस नहीं चलाना चाहता। जनता की मांग पर प्रदेश सरकार द्वारा लोहिया बस चलाई गई। जिसमें शुक्रवार को अल्टीनेटर में शार्ट सर्किट से इंजन के बगल से भयंकर धुंआ निकलने लगा। चालक बहादुर ने बस को खड़ीकर यात्रियों को तुरंत उतारा। यात्री सामान आदि छोड़कर नीचे उतरे। जिससे जन-धन हानि नहीं हो सकी। लेकिन बस जल गई है। दुर्घटना की जानकारी पर सदर एसडीएम रजनीश मिश्रा, कोतवाली प्रभारी रनवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य अनिल प्रधान समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों का हाल जाना। डेढ घंटे बाद दमकल के मौके पर पहुंचने से बस को बचाया नहीं जा सका। वह देखते ही देखते धू-धूकर जल गई।