सतना

मध्यप्रदेश के 3191 नेटवर्क विहीन गांवों में बीएसएनएल देगा 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी

शैडो एरिया से बाहर आएंगे एमपी के सभी गांव
सतना से चित्रकूट तक नॉन स्टॉप और परसमनिया में भी मिलेगा नेटवर्क

सतनाSep 20, 2022 / 11:07 am

Ramashankar Sharma

BSNL to provide 4G connectivity in 3191 unnetworked villages of Madhya Pradesh

सतना। मध्यप्रदेश वासियों के लिये अच्छी खबर है कि ऐसे गांव जो मोबाइल नेटवर्क विहीन हैं वहां जल्द ही बीएसएनएल 4जी कनेक्टिविटी देने जा रहा है। आत्म निर्भर भारत अभियान के मिशन 500 डेज के तहत मोबाइल नेटवर्क विहीन पाए गए मध्यप्रदेश के 3191 गांवों में तय समय सीमा में फोर जी मोबाइल सेवा शुरू की जाएगी। इसके बाद प्रदेश में एक भी शैडो एरिया नहीं रह जाएगा। इस योजना के तहत सतना जिले के 63 गांव शामिल किये गये हैं। जिसके बाद सतना से चित्रकूट तक निर्बाध मोबाइल सेवा उपलब्ध हो सकेगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय से नियमित होगी समीक्षा

म.प्र. के शत प्रतिशत गांवों को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने का कार्य भारत सरकार और म.प्र. शासन की प्राथमिकता तथा महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल हैं। इसकी समीक्षा अब मुख्यमंत्री कार्यालय लगातार कर रहा है। मिशन 500 डेज के तहत इन सभी गांवों में तय समय सीमा में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध करवाना है। जिसमें सतना जिले के 63 गांव चयनित किये गए हैं। इस संबंध में विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव ने कलेक्टर से टॉवर स्थापित करवाने में बीएसएनएल के अधिकारियों को सहयोग देने कहा है।
इसके बाद चित्रकूट तक निर्बाध मिलेगा नेटवर्क

वर्तमान में चित्रकूट से सतना के बीच एक बड़े इलाके में मोबाइल नेटवर्क नहीं है। मझगवां तहसील के कई गांवों में आज भी मोबाइल सेवा नहीं है। चुनाव के दौरान भी इन गांवों को नेटवर्क के मामले में शैडो एरिया में शामिल कर समानान्तर व्यवस्था करनी पड़ती है। यही स्थिति प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण परसमनिया पठार की है। यहां का बड़ा हिस्सा नेटवर्क विहीन है। बीएसएनएल की इस पहल के बाद चित्रकूट से सतना तक निर्बाध मोबाइल नेटवर्क मिलेगा परसमनिया के झरनों का आनंद 4जी मोबाइल सेवा के बीच उठा सकेंगे। इसके साथ ही यहां के शैडो एरिया भी खत्म हो जाएंगे।
संभाग में नेटवर्क विहीन गांवों की स्थिति

रीवा संभाग में नेटवर्क विहीन गांवों की स्थिति देखे तो रीवा में 32, सतना में 63, सीधी में 40 और सिंगरौली में 33 गांव नेटवर्क विहीन है। पन्ना जिले में 144 गांव नेटवर्क विहीन है। इसी तरह सबसे ज्यादा नेटवर्क विहीन गांव वाले जिलों में बालाघाट में 123, बड़वानी में 348, बैतूल में 272, धार में 157, होशंगाबाद 107, खरगोन 194, श्योपुर के 108 गांव शामिल है। इस तरह कुल 3191 नेटवर्क विहीन गांवों में 500 दिन के अंदर 4जी मोबाइल सेवा बीएसएनएल प्रारंभ कर दी जाएगी।
सतना के ये गांव जुड़ेंगे 4जी सेवा से

सतना जिले में सबसे ज्यादा मझगवां और उचेहरा तहसील में टावर लगाए जाने हैं। इनमें अमरपाटन के पपरा, भोगम, बिरसिंहपुर के नवस्ता, कोठी के उपका, मैहर के कुदरा, मझगवां के बिगदरी, कुठिला पहाड़, कुटैन, पुतरी चुंआ के भावना टोला, पुतरी और मढा टोला, महतैन के इडैयन, भाकन टोला, चौहान टोला, महतैन खास, कैमधा, असहवी, हरिजन बस्ती, छिवलहा के गड़रियन टोला, गोदान टोला, सरसी का सरमी वीरान, बिरगधा, नीबी, सुरो, विशालपुर के विशालपु, खजुरहा पुरवा, हरिजन कॉलोनी, लाला पुरवा, होलहाई, खड़रा, पिपरहा, अमदरी, मयान, लालपुर, पाटीहार, नागौद के कधमानू, उचेहरा के सुखसेना, कुरेही, महाराज, उलीछी, उलीछा, हरदुआ खुर्द, कलहरा, पनिहाई, बसहा, कोरदरी, करौंदी, गढ़ौत, अमदरी, डोंगरिया, रार, मझगवां, उरई चुआ, बड़गड़ी, जमुनिया खुर्द, जमुनिया कला, इटहा खोखर्रा, मझकपा,मझगवां, खोह, तधार नं 2 शामिल हैं।

Hindi News / Satna / मध्यप्रदेश के 3191 नेटवर्क विहीन गांवों में बीएसएनएल देगा 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.